TV Actress: तेजस्वी प्रकाश से लेकर निया शर्मा तक, बगैर मेकअप ऐसी दिखती हैं टीवी की पॉपुलर बहुएं

टीवी एक्ट्रेस नो मेकअप लुक।
TV Actress No Makeup Look: टीवी सेलेब्स भी पॉपुलैरिटी के मामले में बॉलीवुड सितारों से बिल्कुल भी पीछे नहीं हैं। खासकर टीवी की बहुओं की चर्चा हर घर में चलती है। दर्शक सीरियल्स से जुड़े हर अपडेट को जानने के लिए बेसब्र भी रहते हैं। वैसे तो टीवी पर एक्ट्रेस का ग्लैमरस अवतार हर किसी को नजर आता है, क्योंकि रोल के मुताबिक अभिनेत्रियों का मेकअप किया जाया है। क्या आप जानते हैं कि आपकी पसंदीदा एक्ट्रेस या टीवी बहुएं नो मेकअप लुक में कैसी दिखती है। अगर नहीं तो आज की खबर में हम आपके साथ तेजस्वी प्रकाश से लेकर सुंबुल तौकीर तक एक्ट्रेस की बिना मेकअप लुक वाली फोटोज शेयर कर रहे हैं।
सुंबुल तौकीर
इमली सीरियल से पॉपुलर हुई सुंबुल तौकीर का आपने भी टीवी पर ग्लैमरस अवतार देखा होगा। लेकिन, असल जिंदगी में सुंबुल अक्सर सिंपल लुक में नजर आती है। बिना मेकअप वाली उनकी फोटोज को देखने के बाद समझा जा सकता है कि वो ऑन स्क्रीन की तुलना में रियल लाइफ में कम ग्लैमरस लगती हैं।
रुपाली गांगुली
टीवी की अनुपमा यानी रुपाली गांगुली सीरियल में बेहद खूबसूरत नजर आती हैं। नो मेकअप लुक में उनकी खूबसूरती थोड़ी ही सही पर कम जरूर हो जाती है। अनुपमा सीरियल में रुपाली लीड एक्ट्रेस हैं। कहा जा सकता है कि इस शो के बाद ही उनकी पॉपुलैरिटी में भी इजाफा हुआ है। टीआरपी लिस्ट में तमाम सीरियल्स पर अनुपमा भारी पड़ता नजर आता है।
तेजस्वी प्रकाश
टीवी की नागिन यानी तेजस्वी प्रकाश कई रियलिटी शोज का हिस्सा भी रह चुकी हैं। तेजस्वी का नाम भी टीवी की पॉपुलर बहुओं की लिस्ट में शामिल है। इन दिनों तेजस्वी एक्टर करण कुंद्रा को डेट कर रही हैं। दोनों हमेशा एकसाथ नजर आते हैं। लोग तो उनकी जोड़ी पर बेशुमार प्यार भी लुटाते रहते हैं, लेकिन आपको भी नहीं पता होगा कि तेजस्वी बिना मेकअप कैसी दिखती है। दरअसल, नो मेकअप लुक में तेजस्वी का चेहरा थोड़ा सांवला नजर आता है।
निया शर्मा
टीवी की मोस्ट ग्लैमरस एक्ट्रेस के तौर पर निया शर्मा को जाना जाता है। सोशल मीडिया पर भी वह अपने फैंस के साथ अपना लेटेस्ट फोटोशूट शेयर करती है। हालांकि, बिना मेकअप के निया को पहचानना तक मुश्किल हो जाता है।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire