June 1, 2023

Kangana Ranaut: 'रामचंद्र की तरह तपस्वी राजा का यहां राज रहे', सीएम योगी की तारीफ में फिर बोलीं कंगना रनौत

wp-header-logo-635.png

कंगना रनौत और सीएम योगी आदित्यनाथ।
Kangana Ranaut: माफिया अतीक अहमद और अशरफ अहमद की सरेआम हुई हत्या के बाद उत्तर प्रदेश सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है। पुलिस की भारी सिक्योरिटी के बीच हुए हत्याकांड पर तरह-तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस की शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि आरोपियों ने हत्या को अंजाम देने के लिए दो दिन पहले ही प्रयागराज के होटल में अपना ठिकाना बना लिया था। खैर, इन सभी अपडेट के बीच कंगना रनौत की लेटेस्ट इंस्टाग्राम और ट्विटर पोस्ट ने ध्यान खींच लिया है। कंगना इन दिनों सीएम योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ करती नजर आ रही हैं। अतीक के बेटे असद अहमद के एनकाउंटर के बाद भी कंगना ने कहा था कि मेरे भैया योगी जैसा कोई नहीं। चलिए अब जान लेते हैं कि इस बार कंगना ने क्या कुछ कहा है।

बॉलीवुड की पंगा गर्ल कंगना रनौत ने सीधे तौर पर तो कोई टिप्पणी अतीक और अशरफ की हत्या पर नहीं की है। लेकिन इन दिनों एक्ट्रेस की पोस्ट इशारों में ही सही काफी कुछ बयां कर रही हैं। अगर आपने भी अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को सरेआम गोली मारने वाली वीडियो देखी होगी, तो जय श्री राम के नारे ने आपका भी ध्यान जरूर खींचा होगा। अब कंगना ने अपनी पहली ही स्टोरी में योगी आदित्यनाथ की एक फोटो शेयर की है। इसमें सीएम योगी कान पर फोन लगाए हुए नजर आ रहे हैं और नीचे लिखा है कि आप रोना बंद कीजिए, मेरे तक आवाज आ रही है। इस पर कंगना ने लिखा कि शिष्टाचार की स्थापना सिर्फ धर्म के पालन से नहीं होती, अधर्म के नाश से भी होती है। अयोध्या में तपस्वी राजाओं की परंपरा है, जिन्होंने भारत का उद्धार किया है। जय श्री राम।
कंगना रनौत ने सीएम योगी को लेकर कहा कुछ ऐसा

कंगना रनौत ने अपनी दूसरी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो पोस्ट किया है। दरअसल, यह वीडियो साल 2021 का है, जब कंगना ने पहली बार सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। पहले बता देते हैं कि कंगना ने इस स्टोरी पर क्या लिखा है। उन्होंने लिखा कि योगी जी ने मुझसे पहली ही मुलाकात में कहा, आप मेरी बहन है और आपकी सुरक्षा से संबंधित कोई भी बात हो तो मुझे जरूर बताएं। कंगना ने आगे लिखा कि ऐसे महान और सज्जन व्यक्तित्व वाले योगी जी आपका यश समस्त विश्व में फैले।
कंगना जी की वो लाइन – रामचंद्र की तरह तपस्वी राजा का यहां राज रहे”. और योगी की का आश्वासन कोई भी बात हो तो बेझिझक फेस टू फेस बताइए यूपी का हर एक नागरिक योगी जी se यही आशा रख सकता है pic.twitter.com/vQd54YN31b
ट्विटर पर छाई कंगना की लेटेस्ट वीडियो

बता दें, इस वीडियो में कंगना को योगी आदित्यनाथ से कहते हुए सुना जा सकता है कि रामचंद्र की तरह तपस्वी राजा का यहां राज रहे। अब ट्विटर पर उनकी यह वीडियो खूब चर्चा में आ गई है। यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रिया उनकी पोस्ट और वीडियो पर लगातार दे रहे हैं।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire

source