June 4, 2023

DC vs RCB: फिफ्टी ठोकने के बाद विराट ने मनाया एग्रेसिव सेलिब्रेशन, पुराने अंदाज में शेर की तरह लगाई दहाड़

wp-header-logo-592.png

विराट कोहली ने शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में सीजन का अपना तीसरा अर्धशतक लगाया। 

DC vs RCB IPL 2023: आईपीएल 2023 का 20वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है। यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर फाफ डु प्लेसिस एंड कंपनी को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। इस मैच में टीम के ओपनर विराट कोहली ने एक बार फिर आरसीबी को धमाकेदार शुरुआत दी। इस बीच उन्होंने आईपीएल सीजन 2023 का तीसरा अर्धशतक जड़ा। इससे जुड़ा वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में विराट अपने पुराने अंदाज में एग्रेसिव सेलिब्रेशन करते दिखाई दे रहे हैं।
दरअसल, पारी का 10वां ओवर चल रहा था। इस दौरान गेंद की कमान मुस्तफिजुर रहमान के हाथों में थी और विराट कोहली को अपना अर्धशतक पूरा करने के लिए सिर्फ 1 रन की जरूरत थी। इस बीच, उन्होंने ओवर की 5वीं गेंद पर आईपीएल 2023 का अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान कोहली अपने पुराने अंदाज में मैदान पर शेर की तरह दहाड़ते हुए नजर आए, जिसका अंदाजा आप भी इस वायरल वीडियो को देखकर लगा सकते हैं। वहीं, उनकी इस लाजवाब पारी को देखकर डग आउट में बैठे सभी खिलाड़ी ताली बजाकर उनकी बेहतरीन पारी का लुत्फ उठाते नजर आए। आपको बता दें कि विराट कोहली के फैंस उनका ऐसा सेलिब्रेशन को काफी पसंद करते हैं।
#ViratKohli notches up a hat-trick of 50s at the Chinnaswamy stadium in #IPL2023 🔥#RCBvDC LIVE & FREE on #JioCinema across all telecom operators 👈#IPLonJioCinema #TATAIPL | @imVkohli @RCBTweets pic.twitter.com/5erkCUFJ9O

#ViratKohli𓃵 #RCBvDC #ViratKohli
The aggressive celebration of Virat Kohli vintage stuff reply to naughty Harsha bhogle https://t.co/P15illzWDz

Virat Kohli celebration for fifty 🥺🥺#RCBvDC #ViratKohlihttps://t.co/x9XzbYLJA9
आरसीबी ने 174 रन बनाए

हालांकि, थोड़ी देर बाद विराट कोहली अपनी अर्धशतकीय पारी के बाद आउट हुए। उन्होंने 34 गेंदों का सामना करते हुए 50 रन बनाए। कोहली ने छह चौके और एक छक्का लगाया। कोहली को ललित यादव ने शिकार बनाया। ललित ने अब तक दिल्ली के लिए अच्छी गेंदबाजी की है। इसके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच की बात करें, तो आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। अब दिल्ली को जीत के लिए 175 रन बनाने होंगे।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire

source