June 3, 2023

Bollywood: बॉलीवुड एक्ट्रेस के साइकिलिंग शॉर्ट्स से लें इंस्पिरेशन, इन तरीकों से कर सकते हैं स्टाइल

wp-header-logo-590.png

नोरा फतेही और शहनाज गिल।
Cycling Shorts Style Like Bollywood Actress: एक्ट्रेस के ड्रेसिंग सेंस से सभी इंप्रेस हो जाते हैं। यंग लड़कियां तो अभिनेत्रियों की स्टाइलिश लुक को फॉलो भी करती हैं। इन दिनों शहनाज गिल खासा चर्चा में बनी हुई हैं। वह अपने फैशन सेंस से भी लोगों को इंप्रेस कर रही हैं। किसी का भाई किसी की जान फिल्म के एक इवेंट में शहनाज ने बाइकर शॉर्ट्स के साथ कॉर्सेट टॉप और ब्लेजर मैच किया था। इल लुक को फैंस ने काफी पसंद भी किया था। गर्मियों के सीजन में अगर आप भी कूल और ग्लैमरस लुक चाहती हैं, तो साइकिलिंग शॉर्ट्स को जरूर ट्राई कीजिए।
बताते चलें की नोरा फतेही से लेकर दीपिका पादुकोण तक एक्ट्रेस साइकिलिंग शॉर्ट्स में अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करती नजर आती है। आज की रिपोर्ट में आपको बता रहे हैं कि कैसे आप अपनी शॉर्ट्स की लुक को स्पेशल बना सकते हैं।
ओवरसाइज शर्ट के साथ करें पेयर
बाइकर शॉर्ट्स के साथ अगर ओवरसाइज शर्ट को कैरी कर लिया जाए तो यह आपकी लुक काफी ज्यादा ग्लैमरस हो जाएगी। बी टाउन की खूबसूरत एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को भी ओवरसाइज शर्ट के साथ साइकिलिंग शॉर्ट्स पहने अक्सर देखा जाता है। उनकी इस लुक की काफी ज्यादा चर्चा भी होती है।
क्रॉप टॉप के साथ
क्रॉप टॉप के साथ बाइकर शॉर्ट्स को कैरी करने से भी आपकी लुक काफी स्टाइलिश बन जाती है। नोरा फतेही अक्सर ग्लैमरस दिखने के लिए क्रॉप टॉप के साथ साइकिलिंग शॉर्ट्स पहने नजर आती हैं। इस लुक को देखने के बाद कहना लाजमी होगा कि ग्लैमर एड करने के लिए आप उनकी इस लुक को फॉलो कर सकती है। खास बात है कि इस तरह का लुक गर्मियों में काफी स्टाइलिश दिखता है। साथ ही ये आपको कंफर्टेबल भी फील कराएगा।
ब्लेजर के साथ बाइकर शॉर्ट्स
अगर आप अपनी बाइकर शॉर्ट्स को स्टाइलिश टच देना चाहते हैं, तो आप शहनाज गिल की तरह ब्लेजर के साथ इसे कैरी कर सकते हैं। बताते चलें कि शहनाज के इस लुक की चर्चा सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा चली थी। ये आपको भी बॉलीवुड डीवा वाली लुक प्रदान करेगा।
टीशर्ट के साथ भी कर सकते हैं पेयर
अगर आपको गर्मियों में टीशर्ट पहनना ज्यादा पसंद हैं, तो भी आप बाइकर शॉर्ट्स पहनकर अपनी लुक को स्टाइलिश टच दे सकती है। ओवरसाइज टीशर्ट के साथ भी आप इसे कैरी कर सकते हैं। इसके साथ आप एक्सेसरीज कैरी करना बिल्कुल भी ना भूलें।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire

source