June 1, 2023

साप्ताहिक वृश्चिक राशिफल 16 अप्रैल 2023 से 22 अप्रैल 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें

wp-header-logo-586.png

वृश्चिक राशि

करियर

करियर में आप इस वीक जबर्दस्त उपलब्धियां हासिल करेंगे. आप में उमंग, उत्साह, जीवन्तता, स्फूर्ति का संचार होगा. प्रतियोगी परीक्षाओं, विभागीय परीक्षा के परिणाम आशा के अनुरूप होने की योग है. जॉब में बॉस का सहयोग मिलेगा. विजनेस ट्रिप लाभकारी सिद्ध होगी. इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट तथा प्रशासकीय क्षेत्र से जुड़े युवायों को सफलता मिलेगी.

पर्सनल लाइफ

पर्सनल लाइफ के लिए समय अनुकूल है. लव लाइफ में सक्सेसमिलेगी. आपसी सम्पर्क में मधुरता होगी. विवाह बंधन में बंधने का संयोग बनेगा. कुछ लोगों के नये प्रेम प्रसंग प्रारंभ होगी.

फैमिली लाइफ

पारिवारिक वातावरण सौहार्द्रपूर्ण बना रहेगा. संतान पक्ष से शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी. आपके परिवार को आपसे बहुत उम्मीद है, उन्हें पूरा करने में आप समर्थ होगें. परिवार के सभी लोग आपसे प्रसन्न रहेगें.परिवार में शुभ मांगलिक कार्य सम्पन्न होंगे.

शुभ दिन- रविवार, बृहस्पतिवार

शुभ रंग-गुलाबी, हल्का पीला

शुभ तारीख-16,20

डॉ.एन.के.बेरा- 9431114351, 8986800366

झाडखण्ड रत्न, ज्योतिष सम्राट, ज्योतिष शास्त्री, एकाधिक स्वर्ण पदक प्राप्त

मातृछाया ज्योतिष अनुंधान केन्द्र, मेन रोड काली मन्दिर के पास, रांची

source