June 3, 2023

साप्ताहिक मकर राशिफल 16 अप्रैल 2023 से 22 अप्रैल 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें

wp-header-logo-604.png

मकर राशि

करियर

इस सप्ताह करियर के क्षेत्र में विशेष लाभ मिलेगा. प्रभावशाली लोगों से सम्पर्क बनेंगे जो कि काम-काज में निगेटिव चीजें भी आपको पॉजिटिव नजरआएंगी. नौकरी में प्रोमोशन मिल सकता है. स्टुडेन्ट के लिए समय अनुकूल बना हुआ है. महत्वपूर्ण समाचारों की प्राप्ति होगी. बेरोजगारों को रोजगार का अवसर मिलेगा. होटल,रेस्टुरेन्ट व्यवसायी को लाभ होगा.

पर्सनल लाइफ

आप अपने पर्सनल लाइफ में प्रेमी के साथ बेहतरीन भावनात्मक पल बिताएंगें. प्रेम व रिश्तेदारी को आप अन्य चीजों से ज्यादा अहमियत देंगे. प्रेमप्रसंग चल रहा है और विवाह करने को इच्छुक हैं तो समय आपके साथ देगा.

फैमिली लाइफ

फैमिली लाइफ में सुधार होगा. घर में किसी नये सदस्य का आगमन होगा. संतान के लिए पिछले सप्ताह लिए गये निर्णय इस समय विशेष लाभकारी सिद्ध होगा. गृह-भूमि-वाहन का सुख. शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी.

शुभ दिन- रविवार, बृहस्पतिवार

शुभ रंग- पिंक, हल्का पीला

शुभ तारीख-16, 20

डॉ.एन.के.बेरा- 9431114351, 8986800366

झाडखण्ड रत्न, ज्योतिष सम्राट, ज्योतिष शास्त्री, एकाधिक स्वर्ण पदक प्राप्त

मातृछाया ज्योतिष अनुंधान केन्द्र, मेन रोड काली मन्दिर के पास, रांची

source