June 1, 2023

साप्ताहिक तुला राशिफल 16 अप्रैल 2023 से 22 अप्रैल 2023: कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें

wp-header-logo-612.png

तुला राशि

करियर

करियर के लिए समय मिश्रित फलदायक है. फाइनेंशियल लाभ के प्रयासों में सफलता मिलेगी. तकनीक व मैनेजमेंट से जुड़े युवाओं को इस सप्ताह उपलब्धिदायक रहेगा. वहीं मेडिकल, फार्मा, नर्सिग, कम्प्यूटर से जुड़े स्टुडेन्ट के समय अच्छा है. परिश्रम-प्रयत्न से कारोबार में उन्नति होगी. भविष्य व कैरियर को लेकर योजनाएं बनेगी.

पर्सनल लाइफ

ग्रह स्थितियां आपके पक्ष में है. रोमांस के लिए समय अनुकूल है. पिछले कुछ दिनों से आपसी संबंधों में शक-सन्देह के कारण जो तनाव चल रहा था उसमें सुधार होगा. वैवाहिक सुख का आनंद लेगें. कुछ लोगों के नये प्रेम संबंध आरंभ होंगे. अविवाहितों का विवाह होने की संभावना.

फैमिली लाइफ

पारिवारिक स्तर पर कुछ समस्याओं का सामना होगा. आपके अपने लोग ही आपसे विश्वासघात करेंगे. मांगलिक कार्य में व्यवधान, स्वजन-मित्रों से मनमुटाव, माता का स्वास्थ्य बाधा, घर से किसी मूल्यवान वस्तु का चोरी हो जाने का भय है.पारिवारिक कलह से मन अशांत रहेगा.

शुभ दिन- सोमवार, शुक्रवार

शुभ रंग- आसमानी, मेरून

शुभ तारीख-17, 21

डॉ.एन.के.बेरा- 9431114351, 8986800366

झाडखण्ड रत्न, ज्योतिष सम्राट, ज्योतिष शास्त्री, एकाधिक स्वर्ण पदक प्राप्त

मातृछाया ज्योतिष अनुंधान केन्द्र, मेन रोड काली मन्दिर के पास, रांची

source