Suhana Khan: गौरी खान की तरह साड़ी पहने नजर आईं बेटी सुहाना, फैंस बोले- अपनी मां जैसी लग रही हो

सुहाना खान, शाहरुख खान और गौरी खान
Suhana Khan in Saree: बॉलीवुड सेलेब्स ही नहीं उनके बच्चों पर भी फैंस खूब प्यार लुटाते हैं। स्टार किड्स होने के नाते इनकी पॉपुलैरिटी किसी स्टार से कम नहीं होती है। बी टाउन में कई ऐसे स्टार किड है। जिनकी फैन फॉलोइंग फिल्मी दुनिया में आने से पहले ही काफी ज्यादा है। शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना खान का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। सुहाना इन दिनों अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर सुर्खियों में जरूर हैं। इसके अलावा उनकी उनकी पब्लिक अपीयरेंस भी सुर्खियों में बनी हुई है। शाहरुख और गौरी की इकलौती बेटी सुहाना द आर्चीज से डेब्यू करेंगी। खैर, इस बार सुहाना की साड़ी लुक ने हर किसी का ध्यान खींच लिया है।
साड़ी में खूबसूरत लगीं सुहाना खान
इंस्टाग्राम पर सुहाना खान की तस्वीरें छाई हुई हैं। दरअसल, अलाना पांडे की संगीत सेरेमनी में स्टार किड को देखा गया। इस दौरान सुहाना को अपनी मां की तरह साड़ी आउटफिट में देखा गया। गौरी खान के बारे में हर कोई जानता हैं कि वो एक बेहतरीन इंटीरियर डिजाइनर है। लेकिन उनकी ड्रेसिंग सेंस की तारीफ बॉलीवुड सेलेब्स भी कर चुके हैं। अक्सर मॉर्डन लुक में नजर आने वाली सुहाना को साड़ी पहने देख सभी चौंक गए। सिल्वर कलर की साड़ी में सुहाना की खूबसूरती की जितनी तारीफ की जाए वो कम है।
A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani)
फिल्मों में डेब्यू को लेकर एक्साइटेड हैं सुहाना खान
सुहाना खान की साड़ी में नजर आने वाली वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल रही हैं। यूजर्स तो उनकी तारीफ करते थक नहीं रहे हैं। कुछ का कहना है कि वो अपनी मां गौरी खान जैली लग रही हैं। सुहाना के बारे में शायद ही आप जानते होंगे कि यूएसए में ग्रेजुएशन करने के दौरान स्टार किड थिएटर्स में काफी ज्यादा एक्टिव रही हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो सुहाना शुरू से ही फिल्म इंडस्ट्री में शामिल होने को लेकर उत्सुक थीं। सही प्रोजेक्ट का इंतजार किंग खान की बेटी लंबे समय से कर रही थी। आखिरकार उन्हें द आर्चीज कॉमिक्स से करियर शुरू करने का मौका मिला। इसी के जरिए बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर और अमिताभ के नाती अगस्त्य नंदा भी अपना एक्टिंग करियर शुरू कर रहे हैं। बता दें कि ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire