Babar Azam ने IPL को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- बिग बैश लीग इसे ज्यादा अच्छी

बाबर आजम
इंडियन प्रीमियर लीग और बिग बैश लीग दो ऐसी टी20 लीग हैं, जिन्हें किसी भी अन्य लीग से बेहतर माना जाता है। हालांकि, लोकप्रियता और पैसे के हिसाब से Indian Premier League को दुनिया की सबसे बेहतरीन टी20 लीग माना जाता है और दुनिया भर के खिलाड़ी इस लीग में खेलना चाहते हैं। इस बीच पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने Indian Premier League को लेकर बड़ा बयान दिया है। आइये पहले आपको बताते है उन्होंने क्या कहा है…
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान Babar Azam हाल ही में एक पोडकास्ट में नजर आए। इसमें एंकर ने पूछा कि आईपीएल और बीबीएल में से आपकी फेवरेट लीग कौन सी है। इस पर Babar Azam ने बिना देर किए बीबीएल का नाम ले लिया। बाबर आजम ने कहा कि उन्हें आईपीएल से ज्यादा बिग बैश लीग पसंद है। बाबर आजम का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को क्रिकेट पाकिस्तान ने भी शेयर किया है। इसे लेकर भारतीय फैंस बाबर आजम को ट्रोल कर रहे हैं।
According to Babar Azam 👑
Big Bash League > IPL#PSL pic.twitter.com/RRpbH57wuE
आईपीएल में बैन हैं पाकिस्तानी खिलाड़ी
बाबर आजम ने बिग बैश लीग को अपनी पसंदीदा लीग जरूर बताया है लेकिन दुनिया के शीर्ष बल्लेबाजों में गिने जाने वाले बाबर आजम को कभी किसी बीबीएल टीम से खेलने का न्यौता नहीं मिला। बात अगर आईपीएल की करें तो 2009 से पाकिस्तानी खिलाड़ियों के इस लीग में खेलने पर प्रतिबंध लगा हुआ है। पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा 2008 में मुंबई के ताज होटल सहित अन्य जगहों पर किए गए धमाकों और सैकड़ों लोगों की मौत के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों का आईपीएल खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया था। वहीं पाकिस्तान क्रिकेट की बात करें तो आईपीएल और बीबीएल की तरह पाकिस्तान में भी पीएसएल हो रहा है। इसमें पेशावर जाल्मी की अगुवाई पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम कर रहे हैं।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire