Aaj Ka Rashifal, 16 मार्च 2023: मेष से लेकर मीन राशिवालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, जानें दैनिक राशिफल

Shaurya Punj
मेष दैनिक राशिफल
यदि आपने विश्वास बनाए रखा तो यही बाते सब गलतफहमी दूर कर देंगी.संपत्ति के कार्य लाभ देंगे. थकान महसूस होगी. रोजगार में वृद्धि होगी.
वृष दैनिक राशिफल
रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे. स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा. व्यवसाय मनोनुकूल लाभ होगा.
मिथुन दैनिक राशिफल
कोर्ट व कचहरी के कार्य बनेंगे. प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी. धन प्राप्ति सुगम होगी. हानि, भय, कष्ट का वातावरण बनेगा.
कर्क दैनिक राशिफल
परिवार के लोगों से सहयोग मिलेगा तथा आप भी उनसे प्रसन्न दिखाई देंगे.चोट, चोरी व विवाद आदि से हानि संभव है. व्यवसाय ठीक चलेगा. जल्दबाजी न करें.
सिंह दैनिक राशिफल
भविष्य को लेकर रणनीति भी बनाई जाएगी.यात्रा, नौकरी व निवेश मनोनुकूल रहेंगे. बकाया वसूली होगी. व्यवसाय ठीक चलेगा. विवाद न करें. नेत्र पीड़ा की संभावना.
कन्या दैनिक राशिफल
सभी परिवार वाले आपको लेकर सकारात्मक रुख रखेंगे.दौड़-धूप अधिक होगी. बुरी सूचना मिल सकती है. विवाद न करें. स्वास्थ्य कमजोर रहेगा.
तुला दैनिक राशिफल
किसी बात की आशंका मन में तो रहेगी लेकिन कुछ लोगों के साथ के कारण वह दूर हो जाएगी.चिंता तथा तनाव रहेंगे. फालतू खर्च होगा. कुसंगति से बचें.
वृश्चिक दैनिक राशिफल
आज का दिन चिंता और आशंका से भरा हुआ होगा. इसके लिए आप अपने मित्रों से भी बातचीत करेंगे.राजकीय सहयोग प्राप्त होगा. धर्म-कर्म में रुचि रहेगी. व्यवसाय ठीक चलेगा.
धनु दैनिक राशिफल
भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी. उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी. व्यवसाय ठीक चलेगा. शत्रु शांत होंगे. कष्ट-भय की संभावना है.
मकर दैनिक राशिफल
कार्यप्रणाली में सुधार होगा. योजना फलीभूत होगी. प्रतिष्ठा बढ़ेगी. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. यात्रा के योग बनेंगे.
कुंभ दैनिक राशिफल
कार्यसिद्धि होगी. प्रसन्नता रहेगी. घर-बाहर पूछ-परख बनी रहेगी. मातृपक्ष से परेशानी होगी. दुर्घटना की संभावना. धन मिलने की परिस्थिति निर्मित होगी.
मीन दैनिक राशिफल
नौकरी व निवेश मनोनुकूल रहेंगे. अप्रत्याशित लाभ होगा. प्रसन्नता रहेगी. प्रमाद न करें. शुभ समाचार की आशा बंधेगी. शत्रु षड्यंत्र रचेंगे.