राजस्थान यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ विजुअल आर्ट और ललित कला अकादमी, नई दिल्ली ने मिलकर छह दिवसीय नेशनल पेन्टिंग कैंप किया आयोजित

राजस्थान यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ विजुअल आर्ट (Rajasthan University’s Department of Visual Art) और ललित कला अकादमी, नई दिल्ली (Lalit Kala Academy, Delhi) मिलकर जयपुर में छह दिवसीय नेशनल पेन्टिंग कैंप (National Painting Camp) आयोजित करने जा रहे हैं। यह पहला मौका है जब फैकल्टी ऑफ फाइन आर्ट डिपार्टमेंट की ओर से यह आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जयपुर सहित दिल्ली, तेलंगाना, उड़ीसा और कोलकाता के 15 वरिष्ठ और युवा कलाकार यहां छह दिन रहकर अपनी सतरंगी कलात्मक अभिव्यक्ति को कैनवास पर जीवंत करेंगे।
आर्ट कैंप में ये कलाकार लेंगे भाग
आर्ट कैंप के कन्वीनर थॉमस जॉन कोवूरकोवूर, कॉर्डिनेटर सुमित सेन और कमलेश व्यास ने बताया कि इस कैंप में लखनऊ से रासबिहारी साहा और उमेन्द्र प्रताप सिंह, दिल्ली के दिनेश कुमार राम और तीर्थंकर बिस्वास, तेलंगाना के एस विजय कुमार, उड़ीसा के गिरीश चंद बेहरा, गवर्नमेंट आर्ट कॉलेज कोलकता के पूर्व प्रधानाचार्य तथा ललित कला अकादमी कोलकता के पूर्व सचिव मनोज सरकार, जयपुर के सुमित सेन, शुभांकर बिस्वास, जयंत गुप्ता, निधि पालीवाल, भीमांशु पंडेल, नेहल वर्मा, मेघा हर्षा और संदीप कुमार मेघवाल कलाकार के रूप में भाग लेंगे।
राजस्थान विधानसभा चुनावों में किस पार्टी की बनेगी सरकार ?
View Results
Enter your email address below to subscribe to our newsletter