जेईई मेन 2023: आवेदन से चुके विद्यार्थियों के लिए अंतिम अवसर 16 मार्च तक, यूनिक कैंडिडेट 12 लाख से अधिक

कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन अप्रेल के लिए आवेदन से चूके विद्यार्थियों को आवेदन का एक और अवसर दिया गया है। सभी विद्यार्थी 16 मार्च रात 10 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। अप्रेल परीक्षा के लिए पहले ही 3 लाख 25 हज़ार नए आवेदन हो चुके हैं। एजुकेशन एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जेईई मेन 2023 के लिए यूनिक कैंडिडेट की संख्या 12 लाख 25 हजार से अधिक हो चुकी है।
पूर्व में जनवरी सेशन के लिए 9 लाख 6 हजार स्टूडेंट्स आवेदन कर चुके हैं। ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है कि यूनिक कैंडिडेट की संख्या 12 लाख से अधिक हो चुकी है। अंतिम तिथि 16 मार्च तक बढ़ाने से आवेदन करने वाले विद्यार्थियों की संख्या और बढ़ेगी।
गत वर्षों में जेईई मेन परीक्षा देने वाले स्टूडेंट की संख्या 11 लाख तक की थी। ऐसे में इस वर्ष जेईई मेन परीक्षा से मिलने वाले एनआईटी एवं ट्रिपलआईटी के लिए कंपटीशन अच्छे स्तर का रहने वाला है। जेईई मेन अप्रेल सेशन की परीक्षा 6 से 12 अप्रेल के मध्य 10 शिफ्टों में होगी।
राजस्थान विधानसभा चुनावों में किस पार्टी की बनेगी सरकार ?
View Results
Enter your email address below to subscribe to our newsletter