धर्मेंद्र बनेंगे शेख सलीम चिश्ती, ट्विटर पर शख्स ने बताया स्ट्रग्लिंग एक्टर, अभिनेता ने दिया ऐसा रिएक्शन

बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र का आगामी फिल्म से लुक
Dharmendra OTT Debut: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ओटीटी पर अपना डेब्यू करने वाले हैं। ताज डिवाइडेड बाय ब्लड से खुद एक्टर ने अपना फर्स्ट लुक हाल ही में सांझा किया था। इस फोटोज में धर्मेंद्र को पहचानना तक मुश्किल हो रहा है। एक्टर की लुक को देख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू की। वहीं, एक शख्स ने तो अभिनेता को ट्रोल तक कर दिया। इसके बाद 87 साल के हिंदी सिनेमा के चर्चित एक्टर dharmendra ने ऐसा जवाब दिया कि हर कोई उनके जवाब देने के अंदाज का कायल हो गया।
सीरीज से धर्मेंद का फर्स्ट लुक आया सामने
धर्मेंद्र ने अपनी आगामी वेब सीरीज से फर्स्ट लुक शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा कि दोस्तों, मैं फिल्म ताज में शेख सलीम चिश्ती का रोल निभाने वाला हूं, जो एक एक सूफी संत है। यह एक छोटा रोल है, लेकिन काफी ज्यादा अहम है। मुझे आप सभी की आपकी शुभकामनाओं की आवश्यकता है।
Friends, i am playing Shaikh Slim Chishti ….a sufi saint, in film Taaj. A small but an important role………need your good wishes 🙏 pic.twitter.com/IQpAoaS67y
यूजर ने धर्मेंद्र को बताया स्ट्रगलिंग एक्टर
इस ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए एक यूजर ने कहा, आप एक स्ट्रगलिंग एक्टर की तरह व्यवहार क्यों कर रहे हैं। इस पर धर्मेंद्र ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक ट्वीट किया। इसमें उन्होंने कहा कि जीवन एक सुंदर संघर्ष है। आप और मैं सभी अपने जीवन में संघर्ष कर रहे हैं। अगर आप विश्राम करते हैं, तो इसका मतलब निकाला जाता है कि आपके प्यारे सपनों का अंत हो चुका है और आपकी उस सुंदर यात्रा का भी अंत।
Why is he behaving like a struggling actor? https://t.co/Fzvy5B4vZ2
इस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी सीरीज
बॉलीवुड के ही मैन के नाम से मशहूर धर्मेंद्र का अपमान करना उनके फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। ज्यादातर लोगों ने अपनी नाराजगी ट्विटर यूजर को लेकर जताई। वहीं, कुछ लोगों ने ट्वीट कर यूजर की आपत्तिजनक भाषा के लिए उसे खरी खोटी भी सुनाई। धर्मेंद्र की अपकमिंग वेब सीरीज taj dvide by blood जी5 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी। इसमें धर्मेंद्र के साथ ही नसीरुद्दीन शाह, अदिति राव हैदरी, आशिम गुलाटी, ताहा शाह जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire