Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/latest-posts-block-lite/src/fonts.php on line 50

Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/magic-content-box-lite/src/fonts.php on line 50
March 31, 2023

दिल टूटने का दर्द जानलेवा, ब्रेकअप के बाद लोग क्यों हो रहे Broken Heart Syndrome के शिकार

wp-header-logo-314.png

What is Broken Heart Syndrome: आपने रियल लाइफ और टीवी की दुनिया में अक्सर लोगों को बोलते हुए सुना होगा कि दिल टूटने का दर्द तुम क्या जानो। दरअसल, हम सभी इस बात को कभी सीरियस नहीं लेते कि दिल टूटने पर इंसान कैसा महसूस करता है। ज्यादातर यही जानते हैं कि दिल टूटने पर इंसान को तकलीफ होती है, लेकिन यह नहीं जानते होंगे कि यह तकलीफ मौत की भी वजह बन सकती है। जी हां, यह सच है। इसके पीछे की वजह ब्रोकन हार्ट सिंड्रोम होता है। अगर आप या आपके आसपास कोई भी ब्रेकअप के दौर से गुजर रहा है, तो आपको यह खबर जरूर पढ़नी चाहिए।
जानिए ब्रोकन हार्ट सिंड्रोम क्या होता है
यह सिंड्रोम अचानक ही किसी स्वस्थ इंसान को भी अपनी चपेट में ले सकता है। बता दें कि ब्रोकन हार्ट सिंड्रोम और हार्ट अटैक के लक्षण आमतौर पर एक जैसे ही होते हैं, लेकिन दोनों एक-दूसरे से बहुत अलग हैं। हालांकि ये दोनों ही इंसान के लिए जानलेवा साबित हो सकते हैं। दिल का दौरा तब पड़ता है, जब हार्ट आर्टरीज ब्लॉक हो जाती हैं और ब्लड ठीक से फ्लो नहीं हो पाता। वहीं, ब्रेकअप के बाद स्ट्रेस की वजह से दिल का आकार बढ़ जाता है और ब्लड को ठीक से पंप करने में परेशानी होने लगती है। इस समस्या को Takutsubo cardiomyopathy या stress induced cardiomyopathy ब्रोकन हार्ट के नाम से जाना जाता है। ब्रोकन हार्ट सिंड्रोम की समस्या तब होती है, जब कोई व्यक्ति बहुत ज्यादा तनाव से गुजर रहा होता है। इस दौरान दिल की मांसपेशियां बहुत कमजोर हो जाती हैं, जिससे दिल कमजोर हो जाता है।
​ब्रोकन हार्ट सिंड्रोम के लक्षण क्या होते हैं
बता दें कि ब्रोकन हार्ट सिंड्रोम की समस्या पुरुषों से ज्यादा महिलाओं में देखने को मिलती है। ऐसे में इस सिंड्रोम के कई आम लक्षण होते हैं, जिनके नजर आने पर आपको डॉक्टर के पास जरूर जाना चाहिए।
– अचानक सीने में दर्द और जकड़न महसूस होना
– सांस लेने में तकलीफ महसूस होना
– थकान या कमजोरी होना
– इन लक्षणों के अलावा कुछ लोगों में लो बीपी या हाइपोटेंशन भी होता है
– इंसान को बहुत ज्यादा पसीना आने लगता है
– पीठ के कुछ हिस्से में अजीब सी बेचैनी महसूस होना
– दिल की धड़कन तेज होना और मतली आना भी इसके लक्षण हैं

ब्रोकन हार्ट सिंड्रोम कितना खतरनाक है
बता दें कि कई लोगों के लिए ब्रोकन हार्ट सिंड्रोम एक अस्थाई समस्या हो सकता है। ज्यादातर लोग बिना किसी खतरे के आसानी से इस बीमारी से उभर जाते हैं। लेकिन, अगर किसी इंसान की समस्या गंभीर हो जाए तो लोग इसकी वजह से मर भी सकते हैं। यह स्थिति दिल की धड़कन में अनियमितता का कारण बनती है, जिससे cardiogenic shock भी हो सकता है। इस बीमारी में इंसान का दिल कमजोर हो जाता है, जिससे शरीर के बाकी हिस्सों में ब्लड पंप करने की क्षमता कम हो जाती है।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire

source