Rajasthan Assembly Election 2023: पांच राज्य मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक माहौल गरम है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बुधवार शाम को चुनावी प्रचार का शोर थम गया. तो वहीं राजस्थान विधानसभा चुनाव में भी अब कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों के नेता लगातार प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. साथ ही राजनीतिक दलों के दिग्गज नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप भी लगा रहे हैं. राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस (Congress) के दिग्गज नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने कहा कि कांग्रेस कम से कम चार राज्यों चुनाव जीतेगी और सरकार बनाएगी. उन्होंने इंडिया महागठबंधन को लेकर भी बात की है. सचिन ने कहा कि इंडिया महागठबंधन में मतभेद की अफवाहों को खारिज किया है.
दरअसल राजस्थान विधानसभा चुनाव 25 नवंबर को होने हैं. ऐसे में सभी नेता अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं. राजनीतिक दलों के नेते जनता से लगातार संपर्क कर रहे हैं और पार्टी को जीताने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, ”कांग्रेस कम से कम चार राज्यों में चुनाव जीतेगी, यह इस बात का स्पष्ट संकेत होगा कि लोकसभा चुनाव के लिए हवा किस दिशा में बह रही. सचिन पायलट ने विपक्षी गुट ‘इंडिया’ (I.N.D.I.A) में मतभेद की अफवाहों को खारिज किया, कहा गठबंधन साझेदारों के बीच लोकसभा सीटों के बंटवारे में ”बाधा” नहीं आएगी.”
इंडिया गठबंधन में कोई मतभेद नहीं-सचिन
दरअसल लोकसभा 2024 चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई है. लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मात देने के लिए इंडिया महागठबंधन बनाया गया है लेकिन जब से इंडिया महागठबंधन बना है तब से कहा जा रहा है कि इस महागठबंधन में मतभेद है. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सीट बांटने को लेकर भी कांग्रेस और सपा के बीच मतभेद देखने को मिला था. जिसके बात सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कांग्रेस और इंडिया महागठबंधन पर निशाना साधा था. इस पर विपक्षी नेताओं ने भी मजे लिए थे लेकिन सचिन पायलट ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि इंडिया महागठबंधन में कोई मतभेद नहीं है. उन्होंने इंडिया महागठबंधन में मतभेद को पूरी तरह से खारिज कर दिया.
कांग्रेस चार राज्यों में जीतेगी चुनाव-सचिन
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. सबके नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे. ऐसे में सचिन पायलट ने कांग्रेस को लेकर कहा कि कांग्रेस पांच राज्यों में से चार राज्यों में चुनाव जीतेगी. उन्होंने कहा कि इस जीत के बाद तय होगा कि लोकसभा चुनाव के लिए हवा किस दिशा में बह रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की जीत तय करेगी की लोकसभा चुनाव 2024 में कौन सत्ता में आएगा. बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर अभी से ही तैयारियां शुरू हो गई है. सभी राजनीतिक दलों के नेता जनता से संपर्क कर रहे हैं. चुनावी प्रचार में लग गए हैं. नेता अपनी पार्टी को जीत दिलाने के लिए कमर कस ली है. इस बीच कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने ये साफ कर दिया है कि कांग्रेस पांच में से चार राज्यों में सरकार बना रही है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: बीजेपी के संकल्प पत्र में महिला सुरक्षा पर बड़ा फोकस, UP और MP की दिखेगी झलक