वृष- आज आपका दिन बहुत बढ़िया रहेगा. धन लाभ का योग है. आपको पारिवारिक जीवन में सुख और संतोष प्राप्त होगा. इस राशि के छात्रों का आज पढ़ाई में मन लगेगा. करियर में कुछ बदलाव देखने को मिलेगा. तरक्की की कोई किरण नजर आयेगी, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी. अपना कुछ कीमती समय पार्टनर को देंगे. जीवनसाथी की राय आज आपके लिये कारगर साबित होगी. मंदिर में मिठाई का दान करें, आपको सुख-सौभाग्य प्राप्त होगा.
-
वृष राशिफल धन-संपत्ति ( Money) वृष राशि वाले आज जातक व्यवसाय मे लाभ मिलेगा.
-
वृष राशि सेहत ( Health )वृष राशि आज जातक बीमारी की वजह से परेशान रहेंगे.
-
वृष राशि करियर (Career) वृष राशि वाले जातक आज मनचाही नौकरी की तलाश जारी रखेगे
-
वृष राशि प्यार (Love) वृष राशि वाले जातक आज जातक दांपत्य जीवन उठा-पटक बना रहेगा.क्रोध या आवेश को प्रेम के बीच न आने दें तो बेहतर रहेगा. अपने साथी के जज्बातों की कद्र करें.
-
वृष राशि परिवार ( Family) वृष राशि वाले आज लड़की की शादी को लेकर परेशानी बढ़ेगी.
-
वृष राशि का उपाय ( Remedy) वृष राशि वाले जातक आज भगवान कृष्ण की पूजा से लाभ होगा
-
वृष राशि पूर्वाभास (Forecast)वृष राशि वाले आज जातक सरकारी नौकरी करते हैं तो ट्रांसफर हो सकता है.
-
शुभ अंक -2
-
शुभ रंग – लाल
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन