मंगल कब होंगे अस्त
24 सितम्बर 2023 की संध्या 06 बजकर 26 मिनट पर कन्या राशि में अस्त हो रहे है.
मंगल के कन्या राशि में अस्त होने पर क्या प्रभाव पडेगा .
मंगल बुध की राशि कन्या राशि में अस्त होने के कारण आम जीवन के साथ कई राशियों पर नकारात्मक प्रभाव पडेगा ,मंगल भूमि भवन तथा सेना ,सेनापति है .कई राशि वाले को आंतरिक
शक्ति कमजोर कर देगा .स्वास्थ्य तथा धन से जुड़े कई तरह से समस्या उत्पन करेगा बातचीत की कमी के कारण रिश्ते में कडवापन दिखाई देगा जो लोग नौकरी कर रहे है या नए नौकरी खोजने के तलाश में है उनके लिए यह गोचर लाभदायक नहीं रहेगा .मंगल कन्या राशि में हो मंगल और बुध बड़े ही चालाक ग्रह है अपना समय बर्बाद नहीं होने देते है लेकिन अस्त होने से इसका विपरीत प्रभाव पड़ता है .