
बैंकों में कई तरह के खाते खोले जाते हैं. इसमें से सेविंग अकाउंट एक है. ये कोई भी आम आदमी खुलवा सकता है.

सेविंग खाते में जमा राशि पर बैंके के द्वारा कुछ ब्याज दिया जाता है.

सेविंग खाते में एक न्यूनतम राशि रखना जरूरी होता है. ऐसा नहीं करने पर बैंक जुर्माना करती है.

हालांकि, कुछ खाते जीरो बैलेंस होते हैं. जिसमें न्यूनतम राशि की सीमा नहीं होती है.

RBI के निर्देश के अनुसार अब बैंक खाते में पैसे कम होने पर ग्राहक से सीधे जुर्माना नहीं वसूल सकते हैं.

जुर्माना वसूलने से पहसे बैंक को ग्राहको को इसके बारे में फोन या मैसेज में सुचित करना जरूरी होगा.