गहलोत बोले- हिंदू-हिंदू करके चुनाव जीतने से घमंड आ गया, कहा- BJP-RSS में जो जहां बैठा, वहीं लूट रहा है

news website
जयपुर/नई दिल्ली. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ मामले में केंद्र सरकार और BJP-RSS पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कहा- आठ साल में देश में जो करप्शन फैला है, आप उसकी कल्पना नहीं कर सकते हैं। मुझे जो जानकारी है और मैं जो उद्योगपतियों से, व्यापारियों से सुनता हूं, आप कल्पना नहीं कर सकते इतना बड़ा करप्शन हो रहा है। उसकी तरफ ED का ध्यान नहीं जाता।
इनके खुद के इतने लोग हैं, चाहे RSS के हों या BJP के हों, सब ने लूट मचा रखी है। खुलेआम लूट मचा रखी है। जो जहां बैठा है, वहां लूट रहा है। उसकी तरफ ध्यान नहीं जाता इन लोगों का। गहलोत मंगलवार को दिल्ली में मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
गहलोत ने कहा- राहुल गांधी से ED रात को 12 बजे तक पूछताछ करती है। ऐसा कौनसा गुनाह कर दिया या कौनसी अरबों-खरबों की मनी लॉन्ड्रिंग हो गई? जहां अरबों-खरबों की मनी लॉन्ड्रिंग होती है, वहां तो पूछते नहीं हैं।
बोले- मोदी को कहना चाहूंगा, आपको भगवान ने मौका दिया है प्रधानमंत्री बनने का। आपकी ड्यूटी है, आप देश के पीएम हैं। देश की जनता के साथ CBI, ED, इनकम टैक्स से इस तरह का व्यवहार मत करवाओ। वरना देश आपको भी नहीं बख्शेगा। यह मैं प्रधानमंत्री को सह सम्मान कहना चाहूंगा। पीएम पद का सम्मान करना हमारा फर्ज बनता है। प्रधानमंत्री हो या मुख्यमंत्री हो उसकी बात का वजन होता है।
देश में हिंसा का माहौल बन रहा सीएम ने कहा- पूरा देश इनकी हरकतों को देख रहा है। इनका घमंड चलने वाला नहीं है। देश में हिंसा का माहौल बन रहा है। महंगाई बढ़ रही है। बेरोजगारी का इश्यू है। देश समझ रहा है। हिंदू की बात करके कब तक चुनाव लड़ते रहेंगे। हिंदू-हिंदू करके बार-बार चुनाव जीत रहे हैं, इसलिए इनमें घमंड आ गया। कब तक ये हिंदू के नाम पर राजनीति करेंगे।
Your email address will not be published. Required fields are marked *
This is the News Website by Chambal Sandesh
Rajasthan, Kota
THIS IS CHAMBAL SANDESH YOUR OWN NEWS WEBSITE
Chambal Sandesh