महायज्ञ के भूमी पूजन के पोस्टर का हुआ लोकार्पण

बीकानेर। विश्व कल्याण पर्यावरण संरक्षण एवं गौ रक्षा हेतु होने वाले 108 कुंडीय श्रीरामचरितमानस महायज्ञ के भूमि पूजन एवं ध्वजारोहण कार्यक्रम के पोस्टर का लोकार्पण ब्रह्म बगीचा प्रन्यास के तत्वावधान में शनिवार को किया गया। श्री श्री 108 अखिल भारतीय महामंडलेश्वर सरजूदास जी महाराज के सानिध्य में हुए पोस्टर लोकार्पण समारोह के मुख्य अतिथि विद्वान आचार्य जुगल किशोर ओझा पुजारी बाबा एवं अध्यक्षता शहर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एडवोकेट हीरालाल हर्ष थे।
सरजूदास महाराज ने कहा कि सुजानदेसर स्थित रामझरोखा कैलाश धाम में 108 कुंडीय महायज्ञ एवं श्रीमद् रामचरित मानस महायज्ञ का आयोजन 19 से 27 नवम्बर तक होगा। इससे पूर्व महायज्ञ के लिए 29 मई 2023 को भूमि पूजन एवं ध्वजारोहण कार्यक्रम होगा।
भूमि पूजन एवं ध्वजारोहण कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन शनिवार को ब्रह्म बगीचा ,नत्थूसर बास, नया शहर थाने के पीछे,बीकानेर में शहर के वरिष्ठजनो की उपस्थित में किया गया। ब्रह्म बगीचा पर्यावरण एवं विकास समिति के सचिव कवि-कथाकार राजेन्द्र जोशी ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर वरिष्ठ संपादक-व्यंगकार डाॅ.अजय जोशी, बृजगोपाल जोशी, समाजवादी चिंतक नारायणदास रंगा, सखा संगम के अध्यक्ष एन.डी. रंगा, साहित्यकार कमल रंगा, वरिष्ठ खेल प्रशासक मंगल चंद्र रंगा, युवा शिक्षाविद सुभाष जोशी, तैराकी के कोच गिरिराज जोशी, प्रेम रतन व्यास, पूर्व पार्षद हजारी देवड़ा, एडवोकेट महेंद्र जैन, एडवोकेट महावीर सांखला सहित अनेक लोग उपस्थित हुए।
राजस्थान विधानसभा चुनावों में किस पार्टी की बनेगी सरकार ?
View Results
Enter your email address below to subscribe to our newsletter