जूनियर निशानेबाजी विश्व कप : 10 मीटर एयर पिस्टल में हरियाणा की पलक ने 2 गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीतकर रचा इतिहास

हरिभूमि न्यूज : बहादुरगढ
जर्मनी के सुहल में चल रहे अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ ( आईएसएसएफ ) द्वारा आयोजित जूनियर विश्व कप ( junior shooting world cup ) में झज्जर के बादली के निमाणा गांव की पलक ने 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतिस्पर्धा ( air pistol competition ) में 2 स्वर्ण ( gold medal ) व एक रजत पदक ( silver medal ) जीतकर इतिहास रच दिया है।
व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण के अलावा पलक के खाते में टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक भी आया है। साथ ही मिक्स टीम इवेंट में पलक ने रजत पदक जीता है। पलक के पिता जोगेंद्र गुलिया समेत सभी ग्रामीण पलक की घर वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दरअसल, पलक ने बीते साल भी सोनीपत व नई दिल्ली में हुई प्रतियोगिताओं में कई पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया था। इस साल भोपाल और दिल्ली में हुई चयन परीक्षा में भी पलक ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था। नेशनल लेवल पर अंडर-18, अंडर 21 व सीनियर श्रेणी में पलक नंबर वन बनी हुई है।
© Copyrights 2021. All rights reserved.
Powered By Hocalwire