May 29, 2023

Salman Khan: बगैर नाम लिए सलमान ने ऐश्वर्या पर लगाया जिंदगी बर्बाद करने का आरोप, देखें वीडियो

wp-header-logo-558.png

सलमान खान और ऐश्वर्या रॉय।
Salman Khan: सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म के प्रमोशन में जुटे हैं। द कपिल शर्मा शो पर किसी का भाई किसी की जान की पूरी स्टारकास्ट पहुंची। सलमान भी कपिल के साथ फूल मस्ती मूड में नजर आ रहे हैं। सोनी टीवी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नए प्रोमो लगातार शेयर किए जा रहे हैं, जिन्हें देखने के बाद भाईजान के फैंस की उत्सुकता एपिसोड को लेकर काफी ज्यादा बढ़ गई है। कॉमेडियन कपिल शर्मा ने शो में सलमान से जान यानी गर्लफ्रेंड से जुड़ा एक सवाल पूछा। इसके जवाब को अब सुपरस्टार की एक्स गर्लफ्रेंड से जोड़कर देखा जा रहा है।

प्रोमो की शुरुआत में ही कपिल, सलमान से मजेदार सवाल पूछते हैं। कपिल ने कहा कि आपको भाई तो हर कोई कहता है, लेकिन आजकल जान कहने का हक किसे दे रखा है। इसका जवाब सलमान भी मजेदार अंदाज में देते हैं। उन्होंने कहा, किसी को जान कहने का हक नहीं देना चाहिए। जान से स्टार्ट होता है, फिर जान ले लेते हैं। मैं तुम्हारे साथ काफी खुश हूं, मैं इतनी खुशनसीब हूं। थोड़ा सा समय निकल जाएगा। फिर बात आई लव यू पर आएगी, जैसे पता चला कि ये फंसा फिर आपकी जिंदगी बर्बाद। सलमान ने जान शब्द को पूरा करते हुए कहा कि ये एक इनकंप्लीट शब्द है। मुझे लगता है ये ऐसे पूरा होगा कि जान ले लूंगी तेरी उसके बाद किसी और को जान बनाऊंगी और उसकी भी जान लूंगी।
क्या एक्स गर्लफ्रेंड के लिए की सलमान ने टिप्पणी
सलमान खान के इस अंदाज को देखकर कपिल शर्मा समेत अर्चना पूरण सिंह हर कोई हंसने लगता है। दर्शक भी अपनी हंसी वीडियो को देखने के बाद नहीं रोक पाए। एक्टर के फैंस ने तो कयास लगाने शुरू कर दिए हैं कि उन्होंने यह अफनी एक्स गर्लफ्रेंड ऐश्वर्या रॉय और कटरीना कैफ के लिए कहा है। सोनी टीवी पर इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, सलमान खान ने तो हर लड़के के दिल की बात बता दी है।
A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)
सलमान ने कपिल पर भी साधा निशाना

सलमान अपने कॉमेडी भरे अंदाज से कपिल के मजे लेते भी नजर आए। एक अन्य प्रोमो में देखने को मिला कि कपिल अपनी ऑन स्क्रीन पत्नी सुमोन को लेकर कहते हैं कि ये दूर से सुंदर लगती है, लेकिन जितनी पास से देखो मामला गड़बड़ होता चला जाता है। सलमान भी कहते हैं कि तुम ये ही बात घर जाकर अपनी पत्नी से भी कहकर दिखाना। इसके अलावा राघव जुयाल ने अपनी कास्टिंग से जुड़ा किस्सा साझा करते हुए बताया कि मुझे पता चला सलमान का कॉल आया है। मैंने कह दिया कोई ना बाद में बात कर लेंगे, क्योंकि मुझे लगा कि ये डांसर सलमान होगा। फिर पता चला कि ये तो असली वाले सलमान का फोन है। उनका किस्सा सुनने के बाद भी हर कोई हंसने लगता है।
A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)
सलमान की फिल्म से बॉलीवुड को काफी उम्मीदें

किसी का भाई किसी की जान फिल्म को लेकर बता दें कि यह फिल्म 21 अप्रैल को ईद के मौके पर रिलीज होगी। इसके जरिए सलमान 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। पठान फिल्म में सलमान के कैमियों को भी लोगों ने बेहद पसंद किया था। इसके बाद उम्मीद लगाई जा रही है कि उनकी फिल्म भी पठान की तरह सुपरहिट साबित होगी। हालांकि, देखना दिलचस्प होगा कि भाईजान की फिल्म क्या लोगों का दिल जीतेगी या नहीं।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire

source