May 29, 2023

RCB vs DC: पहली जीत के लिए बैंगलोर से लोहा लेगी दिल्ली, पिच-मौसम समेत यहां जानिए प्लेइंग 11 का हाल

wp-header-logo-546.png

 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल आईपीएल 2023 के 20 मैच मे भिड़ेंगे।
IPL 2023 RCB vs DC: आईपीएल का 20वां मैच शनिवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। दिल्ली की टीम को इस सीजन में अब तक खेले गए चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। दूसरी ओर, पहला मैच जीतने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को भी अपने आखिरी दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। मुंबई के खिलाफ जीत के बाद आरसीबी की टीम को केकेआर और लखनऊ के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में दोनों टीमों की कोशिश यह मैच जीतने की होगी, तो आइए आपको इस मैच से जुड़ी पूरी जानकारी बताते हैं।
RCB vs DC की पिच रिपोर्ट
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए आसान विकेट मानी जाती है। यहां बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम अक्सर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लेती है। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 165 रन और दूसरी पारी का औसत स्कोर 152 रन है। इस पिच पर पिछले मैच में 425 रन बने थे। आरसीबी ने पहले खेलते हुए 212 रन बनाए थे, जबकि लखनऊ ने 213 रन बनाकर जीत दर्ज की थी। ऐसे में दिल्ली और आरसीबी का यह मैच भी हाई स्कोरिंग हो सकता है। मौसम की बात करें तो शनिवार को बेंगलुरु में बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन बारिश की संभावना बेहद कम है।
Two captains on a mission 💪

Who will come out on 🔝 when Faf 🤜🏻💥🤛🏻 Davey at Chinnaswamy❓#YehHaiNayiDilli #IPL2023 #RCBvDC | @davidwarner31 | @faf1307 pic.twitter.com/L2RWpzdqRs
RCB vs DC किसका पलड़ा भारी है

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल में अब तक 29 मैच खेले हैं, जिसमें से आरसीबी ने 18 मैच जीते हैं, जबकि दिल्ली ने 10 मैच जीते हैं। यानी डीसी पर आरसीबी का पलड़ा भारी है।
RCB vs DC लाइव मैच कब और कैसे देखें
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा। वहीं, टॉस का समय आधा घंटा पहले यानी 3 बजे होगा। इस मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं। इसके अलावा, आप इस मैच को जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर फ्री में स्ट्रीम कर सकते हैं।
RCB vs DC दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
RCB: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस कप्तान, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक विकेटकीपर, महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, अनुज रावत, डेविड विली, वेन पार्नेल, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और कर्ण शर्मा।
DC: डेविड वॉर्नर कप्तान, पृथ्वी शॉ, मनीष पांडे, मिचेल मार्श, रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल, विकेटकीपर, कुलदीप यादव, एनरिच नॉर्खिया और मुकेश कुमार।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire

source