Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/latest-posts-block-lite/src/fonts.php on line 50

Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/magic-content-box-lite/src/fonts.php on line 50
May 29, 2023

Palak Tiwari: शाहरुख के लाडले को लेकर बोलीं पलक, बताया उनके कम बोलने के अंदाज का राज

wp-header-logo-572.png

Deprecated: Automatic conversion of false to array is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/traffic-goliath-pro/includes/autolinks_tags.php on line 122

पलक तिवारी और आर्यन खान।
Palak Tiwari on Aryan Khan: टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी जबरदस्त सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं। किसी का भाई किसी की जान फिल्म से पलक बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी। सलमान के साथ ही, फिल्म की पूरी स्टारकास्ट प्रमोशन में बिजी है। पलक भी लगातार कई रोचक बातें बॉलीवुड सेलेब्स के बारे में बताती नजर आ रही हैं। पहले उन्होंने सलमान खान के सेट पर लड़कियों के ड्रेस पहनने से जुड़े नियम का खुलासा किया। बाद में जब इसे लेकर बवाल खड़ा हुआ, तो उन्होंने सफाई भी पूरे मामले पर दी। इसके बाद अब पलक ने शाहरुख के लाडले आर्यन से जुड़ी कुछ ऐसी बातें साझा की हैं, जिनके बारे में बेहद कम लोग जानते हैं।
पलक तिवारी का नाम अक्सर सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान के साथ जुड़ता रहता है। हालांकि, उन्होंने एक इवेंट के दौरान अपने रिलेशनशिप से जुड़ी बातों पर रिएक्ट करते हुए कहा था कि वो फिलहाल काम पर ज्यादा ध्यान दे रही हैं। इस बार सिद्धार्थ कन्नन से बातचीत करते हुए पलक ने आर्यन खान से जुड़े सवाल का जवाब दिया है। दरअसल, आर्यन को कैमरों के सामने हमेशा गंभीर अंदाज में देखा जाता है। एक्ट्रेस ने बताया का कि वह असल में भी वैसा ही जैसा दिखता है। आर्यन काफी कम बोलता है, लेकिन जो कुछ कहता है, वो काफी काम का होता है। फिर अपने काम में भी बिजी रहता है। वह काफी प्यारा और शांत रहने वाला लड़का है। पार्टियों में भी वह अपने आप में ही बिजी रहता है। अगर आप उससे बात करेंगे तो ही वह आपसे बात करेगा। लेकिन, ज्यादातर जगह वह खामोश रहना पसंद करता है।
सलमान से जुड़े बयान पर पलक ने दी सफाई
गौरतलब है कि पलक ने सलमान खान के सेट पर लड़कियों के कपड़ों से जुड़े रूल पर एक बयान दिया था। इसके बाद लोगों ने सलमान पर काफी सवाल खड़े किए। इस बयान पर बवाल खड़ा होने के बाद, अब उन्होंने इस पर सफाई भी दी है। लेटेस्ट इंटरव्यू में पलक ने बताया कि उनके दिए गए बयान को गलत समझा गया है। मैं बस यह कहना चाहती थी कि मेरे अपने कुछ नियम कायदें हैं कि मुझे अपने सीनियर और उन लोगों के सामने किस तरह की आउटफिट पहननी हैं, जिन्हें में काफी पसंद करती हूं। सलमान खान भी उनमें से ही एक हैं।
A post shared by Palak Tiwari (@palaktiwarii)
पहले ही सॉन्ग से पॉपुलर हुई थीं पलक

पलक तिवारी के बारे में बता दें कि उन्हें हार्डी संधू के साथ अपने पहले ही सॉन्ग बिजली बिजली से काफी पॉपुलैरिटी मिली। इसके बाद अब पलक अपने करियर की पहली और सबसे बड़ी फिल्म किसी का भाई किसी की जान में नजर आने वाली हैं।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire

source