March 23, 2023

बीबीसी के कार्यालयों पर आयकर सर्वे, कांग्रेस ने कहा-ये अघोषित आपातकाल

wp-header-logo-308.png

news website
नई दिल्ली. बीबीसी के दिल्ली और मुंबई कार्यालय पर मंगलवार को आयकर विभाग की टीमों ने सर्वे की कार्रवाई की। आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार बीबीसी पर इंटरनेशनल टैक्स में गड़बड़ी का आरोप है। इसी को लेकर सर्वे किया जा रहा है। वहीं बीबीसी ने ट्वीट कर बताया- आयकर विभाग की टीमें दिल्ली और मुंबई कार्यालय   में मौजूद हैं। हम उन्हें पूरा सहयोग कर रहे हैं।
इधर, कांग्रेस पार्टी ने अपने आॅफिशियल ट्विटर पर इस कार्रवाई को अघोषित आपातकाल बताया। कांग्रेस के बयान पर भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने इंदिरा गांधी का 52 साल पुराना वाकया याद दिलाया। भाटिया ने कहा, कांग्रेस शायद भूल रही है कि 1970 में इंदिरा गांधी ने एक डॉक्यूमेंट्री को लेकर बीबीसी पर बैन ही लगा दिया था।
दिल्ली के केजी मार्ग एरिया स्थित एचटी टावर की पांचवीं और छठी मंजिल पर बीबीसी का कार्यालय  है। यहां आयकर टीम ने रेड की है। इधर, मुंबई के सांताक्रूज इलाके में बीबीसी स्टूडियोज पर भी इनकम टैक्स विभाग की टीम पहुंची है। टीम ने फाइनेंस डिपार्टमेंट के लोगों के मोबाइल, लैपटॉप-डेस्कटॉप जब्त किए हैं। अफसरों के मुताबिक, इनका बैकअप लेकर इन्हें वापस कर दिया जाएगा। एक्शन के दौरान स्टाफ के फोन बंद करा दिए गए और सभी को मीटिंग रूम में बैठने को कहा गया है। इनकम टैक्स के अधिकारियों ने बताया कि विभाग ने सिर्फ कंपनी के व्यावसायिक परिसर पर सर्वे किया है। प्रमोटर और डायरेक्टर के घर और अन्य जगहों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
आयकर छापे हताशा का परिणाम: वेणुगोपाल
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मंगलवार को ट्वीट करके कहा, ‘बीबीसी के दफ्तरों पर आयकर विभाग का छापा हताशा का परिणाम लगता है और इससे साबित होता है कि मोदी सरकार आलोचना से डरी हुई है। हम डराने-धमकाने के इन हथकंडों की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। यह अलोकतांत्रिक और तानाशाही रवैया अब और नहीं चल सकता।’
विनाश काले विपरीत बुद्धि: जयराम
पार्टी के संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने भी सरकार के इस कदम की आलोचना की और कहा, विपक्ष सरकार से हिंडनबर्ग मामले में संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के गठन की मांग कर रहा है और उधार सरकार बीबीसी के पीछे पड़ी है। इसे कहते हैं ‘विनाश काले विपरीत बुद्धि।’
Your email address will not be published. Required fields are marked *







This is the News Website by Chambal Sandesh
Rajasthan, Kota
THIS IS CHAMBAL SANDESH YOUR OWN NEWS WEBSITE

  • एजुकेशन
  • कर्नाटक
  • कोटा
  • गुजरात
  • Chambal Sandesh

    source