केंद्र सरकार के दबाव में काम कर रही सभी एजेंसियां: गहलोत

news website
कोटा. बारां से कोटा आने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोटा एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में केंद्र सरकार और बीजेपी पर निशाना साधा। गहलोत ने कहा कि देश की सभी एजेंसियां निष्पक्ष व स्वतंत्र होनी चाहिए। केंद्र सरकार ने तीनों एजेंसियों को जिस प्रकार प्रभावित कर रखा है यह किसी भी कीमत पर उचित नहीं कहा जा सकता। आयकर विभाग, सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) चुनाव के दौरान टारगेट करके छापे डालते हैं। दुर्भाग्य से सभी एजेंसियां दबाव में काम कर रही है। बल्कि ज्यूडिशरी भी। आश्चर्य है, देश के अंदर हो क्या रहा है? देश में चिंता का विषय बना हुआ है। अब बीबीसी पर हमला किया है। देश व दुनिया मे बीबीसी की क्रेडबिलिटी एक्स्ट्रा आॅर्डिनरी है। आज भी गांव के लोग बीबीसी सुनते हैं। देशवासियों को कारण बताना चाहिए कि आपने बीबीसी जैसी संस्था को ही टारगेट क्यों बनाया है? देशवासियों को विश्वास में लेना चाहिए वरना इसमें देश व सरकार की पूरी दुनिया के अंदर बदनामी होगी। सरकार को कारण स्पष्ट करना चाहिए।
सरकार जीव संरक्षण की भावना के अनुरूप कर रही काम
बारां. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि राज्य सरकार जीव संरक्षण एवं पशु प्रेम की भावना के अनुरूप कार्य कर रही हैं और पर्यावरण के साथ-साथ हमारे आस-पास रहने वाले जीवों का संरक्षण करना तथा उनके प्रति दया और करूणा का भाव रखना मानव समाज का अहम दायित्व है।
गहलोत ने बारां जिले के ग्राम बडां में महावीर गौशाला कल्याण संस्थान द्वारा निर्मित श्री महावीर नि:शुल्क पशु-पक्षी अस्पताल और मोबाइल ट्रोमा सेन्टर का शुभारम्भ करने के मौके पर आज यह बात कही। उन्होंने कहा कि पशु-पक्षियों के प्रति हमारी संवेदना व चेतना ही समाज की चेतना को अभिव्यक्त करती है। इस अस्पताल और मोबाइल ट्रोमा सेंटर में बीमार तथा घायल पशु-पक्षियों को तत्काल उपचार मिल सकेगा।
Your email address will not be published. Required fields are marked *
This is the News Website by Chambal Sandesh
Rajasthan, Kota
THIS IS CHAMBAL SANDESH YOUR OWN NEWS WEBSITE
Chambal Sandesh