Rajasthan Elections 2023: राजस्थान के चुनावी रण में दोनों ही प्रमुख पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. साथ ही अपने स्टार प्रचारकों के माध्यम से इस चुनावी मैदान में जीत हासिल करने का प्रयास कर रही है. ऐसे में आज यानी मंगलवार को अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) भी कोटा (Kota) में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे, तो दूसरी ओर कोटा उत्तर में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल (Shanti Dhariwal) के लिए रोड शो भी करेंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज कोटा में थर्मल चौराहे पर जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसकी तैयारियों का यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने जायजा लिया.
मंत्री शांति धारीवाल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से सभा की तैयारी को लेकर चर्चा की. वहीं मंत्री धारीवाल ने सकतपुरा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सभा को लेकर पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां भी सौंपी. इस पर जानकारी साझा करते हुए मंत्री शांति धारीवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दोपहर एक बजे थर्मल चौराहे पर जनसभा को संबोधित करेंगे और कांग्रेस की सात गारंटी योजनाओं के बारे में जनसंवाद भी करेंगे.
रोड शो करते हुए सभा स्थल तक पहुंचेंगे
शांति धारीवाल ने बताया कि सभा से पहले मुख्यमंत्री गहलोत सूरजपोल गेट से रोड शो करते हुए सभा स्थल तक पहुंचेंगे. मंत्री धारीवाल ने कहा कि कांग्रेस को रिपीट करने के लिए जनता में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. सीएम अशोक गहलोत की सभा में भी जन सैलाब उमड़ेगा. वहीं मुख्यमंत्री सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ 7 गारंटी योजनाओं के बारे में जनसभा में पहुंचे लोगों को जानकारी दी जाएगी. सीएम गहलोत के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी जनसभा में शामिल होंगे. इससे पहले सीएम अशोक गहलोत कोटा पहुंचकर घटोत्कच चौराहे और केशवपुरा चौराहे पर जनसंवाद कार्यक्रम करेंगे.
मालूम हो कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान होना है. चुनाव के नतीजे अन्य राज्यों के चुनावी नतीजों के साथ 3 दिसंबर को आएंगे. गौरतलब है कि राजस्थान में पिछले तीन दशकों से हर पांच साल में सत्ता परिवर्तन की परंपरा रही है. कांग्रेस पार्टी का कहना है कि इस बार वो इस परंपरा को तोड़ेंगे.