कन्या:- आज आपका अधिकांश समय खरीदारी और दूसरी गतिविधियों में जाएगा. अचानक धन लाभ मिलने से आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. दांप्तय जीवन सुखमय रहेगा. जल्दबाजी में कोई भी फैसला ना लें, खासतौर से आर्थिक फैसला. व्यावसायिक क्षेत्र में धनलाभ और नौकरी में तरक्की मिलने के योग हैं. आकस्मिक धन की प्राप्ति भी हो सकती है. नये कार्यों की शुरूआत करना फायदेमंद रहेगा. प्रॉपर्टी और शेयर बाजार में निवेश कर सकते हैं. नए लोगों से मेल-जोल बढ़ेगा. पुराने मित्रों से भेंट हो सकती है. शत्रु पक्ष कमजोर होगा, जिससे मन प्रसन्न रहेगा. आसपास की यात्रा करनी पड़ सकती है. स्वास्थ्य कुछ नरम-गरम रह सकता है.
-
कन्या राशिफल धन-संपत्ति ( Money) कन्या राशि वाले आज व्यवसाय से जुड़ें लोगों की हालत खराब होगी.
-
कन्या राशि सेहत ( Health )कन्या राशि के जातक वाहन चलाते वक्त सावधानी बरतें.
-
कन्या राशि करियर (Career) कन्या राशि वाले आज प्रशासनिक सेवा से जुड़े लोगों के उपर काम का दबाव बना रहेगा.
-
कन्या राशि प्यार (Love) कन्या राशि वाले आज जातक आपके जज्बातों को साथी नहीं समझेंगे, जो तनाव देगा.प्रेम जीवन जीने वालों के लिए समय बढ़िया रहेगा
-
कन्या राशि परिवार ( Family) कन्या राशि वाले आज जातक घर में शादी की खरीदारी ऑनलाइन करेंगे.आपका मन प्रसन्न रहेगा. आज आप कोई नई बात सीख सकते हैं.
-
कन्या राशि का उपाय ( Remedy) कन्या राशि के जातक आज 2 कपूर बेडरूम में बिस्तर के पास छुपा कर रखेंगे तो लाभ मिलेगा.
-
कन्या राशि पूर्वाभास (Forecast)कन्या राशि वाले आज जातक के लिए बचत, निवेश और धन को लेकर सोच-विचार करने वाला रहेगा.
-
शुभ अंक—1
-
शुभ रंग— ऑरेंज
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन