RajasthanCoverage.com
  • Top News
  • Health
  • Entertainment
  • Sports
  • Knowledge
  • Business
  • Horoscope
  • Jobs
  • Technology
Reading: Horoscope Today 14 September 2023: मिथुन, कर्क, धनु, मीन राशि वालों को मिलेगी करियर मे तरक्की, जानें सभी राशियों का राशिफल
Share
Sign In
RajasthanCoverage.com
  • Top News
  • Health
  • Entertainment
  • Sports
  • Knowledge
  • Business
  • Horoscope
  • Jobs
  • Technology
  • Top News
  • Health
  • Entertainment
  • Sports
  • Knowledge
  • Business
  • Horoscope
  • Jobs
  • Technology
Have an existing account? Sign In
Follow US
© 2022 Foxiz News Network. Ruby Design Company. All Rights Reserved.
wp-header-logo-1641.png
Knowledge

Horoscope Today 14 September 2023: मिथुन, कर्क, धनु, मीन राशि वालों को मिलेगी करियर मे तरक्की, जानें सभी राशियों का राशिफल

Published September 14, 2023
Share
12 Min Read

Horoscope Today 14 September 2023, Aaj Ka Daily Horoscope: ज्योतिष के अनुसार 14 सितंबर 2023, गुरुवार का दिन महत्वपूर्ण है. आज पूरे दिन अमावस्या तिथि रहेगी. आज पुरे दिन पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग. बुधादित्य योग, साध्य योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा. चन्द्रमा सिंह राशि में रहेंगे. आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है.

सुबह 07:00 से 08:00 बजे तक शुभ का चौघडिया एंव शाम 05:00 से 06:00 बजे तक शुभ का चौघडिया रहेगा. वहीं दोपहर 01:30 से 03:00 बजे तक राहुकाल रहेगा. अन्य राशि वालों के लिए गुरुवार का दिन क्या लेकर आ रहा है? आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-

मेष राशि (Aries)-
चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेंगे जिससे छात्र पढाई के तरीके में बदलाव करें. कंस्ट्रक्शन, बिल्डिंग मटेरियल के बिज़नेस में किसी बड़ी कम्पनी का ऑडर मिलने से आपके बिजनेस के विकास में इजाफा होगा. कार्यस्थल पर सकारात्मक सोच आपको सबसे आगे रखेगी. सकारात्मक सोच स्वर्ण की खोज के समान हैं, जो इसे खोज लेता है उसका जीवन मुल्यवान हो जाता है.”

समाजिक स्तर पर मुश्किल समय में आप मेंटली स्टेबल रहेंगे. शादीशुदा जीवन में किसी भी प्रकार की जल्दबाजी नहीं करें. परिवार में सभी की बातों को माननें में आपकी भलाई होगी. छात्र, कलाकार ओर खिलाड़ी को अपने फिल्ड पर ध्यान केंद्रित रखें.

वृषभ राशि (Taurus)-
चन्द्रमा चौथें हाउस में रहेंगे जिससे घर व वाहन की रिपेरिक में कुछ समस्या आ सकती है. मेहनत व ध्यान केंद्रित करने के बाद भी आपको बिजनेस में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा. लेकिन आप मेहनत का साथ न छोड़े सफल अवश्य होंगे. नौकरी करने वालों के प्रमोशन या ट्रांसफर के मामले में कुछ अड़चन आने से अधर झुल में रहेगा.

जीवनसाथी से किया गया कोई वादा पूरा ना होने के पीछे आपका आलस्य रहेगा. “आलसी व्यक्ति का न वर्तमान होता और न ही भविष्य .”परिवार में रिश्तों को संभलकर निभाएं क्योंकि जीवन में परिवार का साथ जरूरी होता है. राजनीति से जुड़े लोगों की कोई बात किसी को हर्ट कर सकती है. छात्र को करियर को लेकर प्रॉब्लम फेस करनी पड़ सकती है.

मिथुन राशि (Gemini)-
चन्द्रमा तीसरें हाउस में रहेंगे जिससे दोस्त व रिशतेदारो से मदद मिलेगी. बिजनेस में आपके प्रॉडक्ट को नई पहचान दिलाने के लिए रिसर्च टीम नीव का पत्थर साबित होगी. साध्य योग के बनने से कार्यस्थल पर आप अपने कार्य से लोहा मनवाने में सफल होंगे. शादीशुदा जीवन  में अपने शब्दों पर कन्ट्रोल करना होगा. “कठोर वचन बुरा हैं, क्योंकि यह तन-मन को जला देता हैं, और मृदुल वचन अमृत वर्षा के समान है.”

हेल्थ में सुधार होगा लेकिन फिर अर्लट रहें. परिवार के सहयोग से आपके रूके हुए कार्य कम्पलिट होंगे. कॉम्पिटिटिव एग्जाम छात्र के हाथ सफलता लग सकती है. परिवार के साथ किसी धार्मिक यात्रा की प्लानिंग बन सकती है.

कर्क राशि (Cancer)-
चन्द्रमा दूसरें हाउस में रहेंगे जिससे अपने नैतिक मूल्यों को पूरा करें. बिजनेस में सोच समझकर लिए गए आर्थिक फैसले बिजनेस के लिए फायदेमंद रहेंगे. कार्यस्थल पर आपकी एक्टिविटी आपको दूसरों में नज़र में ला सकती है.जीवनसाथी की मदद से आपकी परेशानियां में कमी आएगी.  परिवार के लोगों के बीच सामंजस्य बिठाने के प्रयास में आपके हाथ सफलता लगेगी.

यात्रा के दौरान कुछ मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा. “मुसीबत सब पर आती है कोई बिखर जाता है और कोई निखर जाता है.”मेडिकल के छात्र का पढाई में कम मन लगेगा. जिससे वो अपने भविष्य को बेहतर बनाने की और बढ़ेंगे.

सिंह राशि (Leo)-
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे बढेगा आत्म-सम्मान व आत्म-साहस. इंडस्ट्रियल बिज़नेस में नई टेक्नोलॉजी अपनाने से आर्डर को आप समय से पूरा कर पाएंगे जिससे आपके बिजनेस की ग्रॉथ बढ़ेगी. कार्यस्थल पर गलत एक्टिविटी और आलस्य से दूरियां बनाएं रखें. “अलस्य कुतो विद्या, अविद्यस्य कुतो धनम्. अधनस्य कुतो मित्रं अमित्रस्य कुतः सुखमः .” अर्थात्ः- आलसी को विद्या कहा.

अनपढ़ मूर्ख को धन कहाँ निर्धन को मित्र कहाँ और अमित्र को सुख कहाँ. छात्र, कलाकार और खिलाड़ी अपने प्रॉजेक्ट को समय से सबमिट कर पाएंगे.  शादीशुदा जीवन में आपको सरप्राईज या तोहफा मिल सकता है. परिवार के साथ किसी धार्मिक कार्यक्रम में दान-पुण्य में आपका दिन गुजरेगा. सेहत के मामले में दिन अच्छा रहेगा.

कन्या राशि (Virgo)
चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे नए सम्पर्क से होगा लाभ. डेली नीड्स, रेस्टोरेंट, बार, होटल और मोटेल बिज़नेस में नुकसान का सामना करना पड़ेगा. कार्यस्थल पर किसी कार्य को लेकर की गई ज़्यादा उम्मीद आपके कार्य को बिगाड़ सकती है. यात्रा के समय आ रही कठिन परिस्थिति में धैर्य से काम लें. परिवार में आर्थिक परेशानी होने से आपका मनी मैनेजमेंट गड़बड़ा सकता है.

“पैसा सबकुछ नहीं लेकिन सबकुछ के लिए पैसे की जरूरत पड़ती है.” शादीशुदा जीवन में आपका मन भय से ग्रसित रहेगा. छात्र ऑनलाइन मटेरियल के समझ में न आने से परेशान रहेंगे. सरदर्द, बदनदर्द से संबंधित परेशानी से आप परेशान रहेंगे .

तुला राशि (Libra)
चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे आय में होगी वृद्धि. डिजिटल मार्केटिंग बिजनेस में अच्छी ग्रॉथ आपके हाथ लगेगी. साथ ही आप किसी अन्य स्थान पर अपना आउटलेट ऑपन करना चाहते है तो सुबह 7.00 से 8:00 और शाम 5:00 स 6.00 के मध्य करें. कार्यस्थल पर आपका हेल्पिंग नेचर सभी को आपकी तरफ आकृषित करेगा. जीवनसाथी के साथ बातचीत करते समय नेचर पोलाइट रखें. परिवार में आपकी सभी के साथ अंडरस्टेंडिंग बढ़ेगी.

अगामी चुनावी को देखते हुए पॉलिटिक्ल लेवल पर धैर्य से किया गया कार्य आपको सफलता दिलाएगा. छात्र, कलाकार और खासकर ख़िलाड़ी, अपनी डाइट का प्रॉपर ध्यान रखें, स्वस्थ शरीर ही आपको आपके फिल्ड में आगे बढाने में मदद करेगा.

वृश्चिक राशि (Scorpio)
चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे पिता के पदचिनो पर चले. कपड़ो के बिज़नेस में बड़े प्रॉजेक्ट्स व क्लाइंट मिलने से आपके बिजनेस की ग्रॉथ में इजाफा होगा. कार्यस्थल बेक बाइटिंग और फालतु के कार्यों को अवेयर कर आप अपने कार्य में लगे रहेंगे . “चुगली करना उसका काम होता है, जो खुद किसी काम के नहीं होते है.”होम लोन की फाइल अप्रूवल हो सकती है.

शादीशुदा जीवन में आ रही परेशानियों का अंत होगा. बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिए छात्र कलाकार ओर खिलाड़ी को अपने- अपने फिल्ड में ढिलाई ना बरतें. यात्रा में आपको कोई अच्छी खबर मिल सकती है.

धनु राशि (Sagittarius)
चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेंगे जिससे आध्यात्मिक ज्ञान बढेगा. साध्य योग के बनने से पार्टनरशिप बिजनेस में प्रॉफिट आपके हाथ कुछ ज्यादा लग सकता है. शादीशुदा जीवन पीसफुल रहेगा. कार्यस्थल पर न्यू प्रॉजेक्ट्स में बॉस द्वारा आपका नाम सजेस्ट किया जाएगा. परिवार के साथ अच्छी जिंदगी जीने के लिए आप धन खर्च कर सकते है.

समाजिक स्तर पर आप द्वारा किए गए कार्यों की सराहना होगी. एक्टिविटी में ख़िलाड़ी बेहतर प्रदर्शन दे पाएंगे. ट्रेवल करते समय सेहत को लेकर सावधानी बरते तो आपके लिए यात्रा बेहतर होगी. “स्वास्थ्य ही जीवन की हर खुशी का आधार है, वही लोग जिंदगी में सफल हैं जिन्हें खुद से प्यार है.”

मकर राशि (Capricorn)
चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे ससुराल में हो सकती है अनबन. बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए समय-समय पर डिस्ट्रिब्यूटर एण्ड हॉलसेलर के साथ मीटिंग न होने से आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ेगा. कार्यस्थल पर भविष्य को बेहतर बनाने के लिए किए गए प्रयास में आपके हाथ कम ही सफलता ही लगेगी. आप प्रयास निरंतर करते रहें. परिवार में अचानक मनी प्रॉब्लम फेस करनी पड़ सकती है.

जीवनसाथी की कोई जिद्द आपके लिए आर्थिक रूप से भारी पड़ सकती है. “जिद्द चाहे कैसी भी हो बस इतना याद रहे की किसी का दिल दुखाने की ना हो. छात्र, कलाकार ओर खिलाड़ी को बड़े निणर्य लेने से पहले अपने परिवार, करियर काउसलिंग और सेल्फ एनालेसिस जरूर करें. शरीर में न्यूट्रिशियन्स व विटामिन्स की कमी आपके लिए परेशानी का कारण बन सकती है. 

कुंभ राशि (Aquarius)
चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे पति-पत्नी में बोडिंग मजबुत होगी. बिज़नस का रेवेन्यू जनरेट करने के लिए टीम का हौसला बढ़ाते रहें. कार्यस्थल पर टाइम मैनेजमेंट से आपके कार्य गति पकड़ेंगे. ‘जब तक हम समय का प्रबंधन नहीं कर सकते, तब तक हम और कुछ नहीं संभाल सकते.” अपनी सेहत पर ज्यादा ध्यान देना होगा. जीवनसाथी के साथ मोज मस्ती में दिन गुजरेगा.

परिवार में चल रही प्लानिंग आपके पारीवारिक रिश्तों को नई ऊंचाईयां देगी. छात्र, कलाकार और ख़िलाड़ी सेल्फ एनालिसिस जरूर करें जिससे आप स्वयं की क्वालिटी को जान पाएंगे. यात्रा के लिए शॉर्ट जर्नी करनी पड़ सकती है.

मीन राशि (Pisces)
चन्द्रमा छठें हाउस में रहेंगे जिससे हो सकता है मानसिक तनाव. साध्य योग के बनने से बिज़नेस में आर्थिक परेशानी सॉल्व होने से आपका बिजनेस गति पकड़ेगा. जिससे आपके चेहरे की खुशी लोट आएगी. जीवनसाथी की फीलिंग को समझने से आपकी लाइफ शानदार चलेगी. भाषाओं का अनुवाद हो सकता हैं, भावनाओं का नहीं इन्हें समझना पड़ता है.”

परिवार में आ रहे कुछ बदलाव आपके लिए मिश्रित परिणाम लाएंगे. छात्र, कलाकार और ख़िलाड़ी अपने-अपने फिल्ड की बारीकियों को समझते हुए आगे बढ़ेंगे. कार्यस्थल पर आपको कोई सरप्राइज मिल सकता है. जॉइंट पैन की समस्या से आप परेशान रहेंगे.

ये ग्रह किसी पर नहीं करता है रहम, नाम सुनते ही छूट जाते हैं पसीने, समय आने पर देता है कठोर दंड

source

You Might Also Like

काली मिर्च बढ़ाती है आंखों की रौशनी, जानें इसका इस्तेमाल कैसे करना होगा

चुटकियों में पृथ्वी का अंत कर सकती है ये चीज़, स्पेस में इसकी मौजूदगी से हैरान हैं साइंटिस्ट

जानिए, सोने से पहले पानी पीना सही है या गलत?

ब्लड के नेचुरल तरीके से साफ करता है करेला, जानें कड़वाहट दूर करने के उपाय

Horoscope Today 25 September 2023: मिथुन, कर्क, मकर, कुंभ राशि वाले नौकरी मे परिवर्तन कर सकते हैं, जानें आज का अपना राशिफल

admin September 14, 2023 September 14, 2023
Share this Article
Facebook Twitter Whatsapp Whatsapp LinkedIn Reddit Telegram Copy Link
Share
Previous Article wp-header-logo-1640.png Mughal Divorce Rules: मुगलों के राज में तलाक को लेकर क्या नियम थे?
Next Article wp-header-logo-1642.png Aaj Ka Rashifal,14 सितंबर 2023: मेष, तुला, कुंभ समेत इन राशियों के लिए दिन रहेगा शुभ, पढ़े अपना आज का राशिफल

Official App for Android

Get it on Google Play
RajasthanCoverage.com
Follow US

©2019-23 Rajasthan Coverage. All rights reserved. All Rights Reserved.

  • Privacy Policy
Welcome Back!

Sign in to your account

Lost your password?