May 29, 2023

साप्ताहिक मेष राशिफल 14 मई 2023 से 20 मई 2023: रविवार से सोमवार मेष राशिफल, जानें कैसा बीतेगा यह सप्ताह ?

wp-header-logo-554.png

मेष राशि

करियर- इस सप्ताह आप अपने काम में अतिव्यस्त रहेंगे.मल्टीटास्किंग करेंगे तथा विभिन्न प्रोजेक्ट करेंगे.परीक्षा-प्रतियोगिता,इंटरव्यू के माध्यम से जॉब की तलाश में है तो आपको सफलता मिलने की संभावना.सरकारी नौकरी में हैं तो प्रमोशन होने की संयोग बनेगा.खिलाड़ियों के लिए समय अनुकूल बना रहेगा.जिन लोग विदेश में पढ़ाई करने के लिए जाना चाहते हैं प्रयास करें भाग्य आपका साथ देगा.

पर्सनल लाइफ

पर्सनल लाइफ के लिए समय अनुकूल है.यदि कोइ प्रेम प्रसंग चल रहा है तो विवाह में परिणत होने की पूर्ण संभावना है.पहले से विवाहित हैं तो इस समय आपसी सम्बन्धों में मधुरता बढेगी.

फैमिली लाइफ

फैमिली लाइफ में जटिल समस्या का समाधान करने में समर्थ होंगे.सपरिवार बाहर घूमने जाने का प्रोगाम बनेगा.बुजुर्गो,रिश्तेदारों तथा माता पिता के स्वास्थ्य में सुधार होगा.नये वाहन या नये फ्लैट खरीदने का प्रोगाम है तो प्रयास करें सफलता मिलेगी.परिवार में शुभ मांगलिक कार्य का रूपरेखा बनेगी.धार्मिक कार्य में रूचि बढ़ेगी.

शुभ दिन-बुधवार,शनिवार

शुभ रंग-हरा,नीला

शुभ तारीख-17,20

डॉ.एन.के.बेरा- 9431114351, 8986800366

झाडखण्ड रत्न, ज्योतिष सम्राट, ज्योतिष शास्त्री, एकाधिक स्वर्ण पदक प्राप्त

मातृछाया ज्योतिष अनुंधान केन्द्र, मेन रोड काली मन्दिर के पास, रांची

source