साप्ताहिक मकर राशिफल 14 मई 2023 से 20 मई 2023: रविवार से सोमवार मकर राशिफल, जानें कैसा बीतेगा यह सप्ताह ?

Deprecated: Automatic conversion of false to array is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/traffic-goliath-pro/includes/autolinks_tags.php on line 122
मकर
करियर—इस सप्ताह कैरियर के क्षेत्र में नये अवसर प्राप्त होंगे.कुछ ऐसे प्रभावशाली लोगों से सम्पर्क बनेंगे जो कि काम-काज में निगेटिव चीजें भी आपको पॉजिटिव नजरआएंगी.जॉब में प्रोमोशन मिल सकता है.स्टुडेन्ट के लिए समय अनुकूल बना हुआ है.परीक्षा के पेपर अच्छे होंगे.बेरोजगारों को रोजगार का अवसर मिलेगा.जॉब में स्थानातंरण-पदोन्नति होने की योग है.आकस्मिक धन लाभ होगा.
पर्सनल लाइफ
आप अपने पर्सनल लाइफ में पार्टनर के साथ बेहतरीन भावनात्मक पल बिताएंगें.प्रेम व रिश्तेदारी को आप अन्य चीजों से ज्यादा अहमियत देंगे.प्रेमप्रसंग चल रहा है और विवाह करने को इच्छुक हैं तो भाग्य आपके साथ देगा.अविवाहितों को विवाह होने की संयोग बनेगा.
फैमिली लाइफ
फैमिली लाइफ में खुशी का माहौल रहेगा.भौतिक सुख-सम्पन्नता में वृद्धि होगी.घर में किसी नये सदस्य का आगमन होगा.संतान के लिए पिछले सप्ताह लिए गये निर्णय इस समय विशेष लाभकारी सिद्ध होगा.स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.मांगलिक कार्य सम्पन्न होगा.वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा.
शुभ दिन-रविवार,गुरुवार
शुभ रंग-मैरून,पीला
शुभ तारीख-14,18
डॉ.एन.के.बेरा- 9431114351, 8986800366
झाडखण्ड रत्न, ज्योतिष सम्राट, ज्योतिष शास्त्री, एकाधिक स्वर्ण पदक प्राप्त
मातृछाया ज्योतिष अनुंधान केन्द्र, मेन रोड काली मन्दिर के पास, रांची