IPL 2023: पंजाब और गुजरात की भिड़ंत आज, जानें कब कहां और कैसे फ्री में लाइव देखें मैच

Deprecated: Automatic conversion of false to array is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/traffic-goliath-pro/includes/autolinks_tags.php on line 122
पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा मैच ।
PBKS vs GT, IPL 2023: आईपीएल 2023 का 18वां मैच आज पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मोहाली में होगा। इस मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर होगी। पंजाब और गुजरात की टीमें अपने पिछले मैच हार कर आ रही हैं। ऐसे में दोनों टीमें इस मैच के जरिए जीत की पटरी पर लौटना चाहेंगी। पंजाब किंग्स के लिए अच्छी बात यह है कि भानुका राजपक्षे और लियाम लिविंगस्टोन जैसे विस्फोटक बल्लेबाजों की प्लेइंग-11 में वापसी तय है। दूसरी ओर कप्तान हार्दिक पांड्या की भी गुजरात में वापसी होगी। ऐसे में आज के मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला हो सकता है।
PBKS vs GT कब और कहां फ्री में देखें मैच
पंजाब किंग्स और गुजरात जायंट्स के बीच यह मैच आज शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमें मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में भिड़ेंगी। इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर अलग-अलग भाषाओं में किया जाएगा। लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप पर उपलब्ध होगी। यहां अंग्रेजी के साथ-साथ अन्य भारतीय भाषाओं में कमेंट्री सुनने का भी विकल्प है। बता दें कि इस मैच को जियो सिनेमा ऐप पर फ्री में देखा जा सकता है।
Protea 🔥#JazbaHaiPunjabi #SaddaPunjab #PBKSvGT #TATAIPL | @KagisoRabada25 @DavidMillerSA12 pic.twitter.com/neFvupjAqg
PBKS vs GT पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
आज का मैच पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मोहाली के मैदान पर खेला जाएगा। इस सीजन में यह यहां दूसरा मैच होगा। इससे पहले इसी मैदान पर पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच हुआ था। इस मैच में बारिश ने खेल बिगाड़ दिया था। इस मैच में पंजाब ने डकवर्थ-लुईस नियम के तहत 7 विकेट से जीत दर्ज की। हालांकि आज का मौसम साफ है और बारिश की संभावना कम है। इसके अलावा अगर पिच की बात करें तो मोहाली में ओस का असर काफी होगा और इससे खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी काफी हद तक प्रभावित हो सकता है। हालांकि, यहां बल्लेबाजों को गेंदबाजों से ज्यादा फायदा होगा।
PBKS vs GT दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग 11 : शिखर धवन c, मैथ्यू शॉर्ट, राज बावा, जितेश शर्मा wk, शाहरुख खान, सैम करन, कगिसो रबाडा, मोहित राठी, बलतेज सिंह, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।
गुजरात टाइटन्स संभावित प्लेइंग 11 : शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा wk, साईं सुदर्शन, हार्दिक पांड्या c, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire