June 4, 2023

विप्र समाज की मुद्दों को लेकर ब्राह्मण समाज पूर्व अध्यक्ष कौशल जी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन

wp-header-logo-532.png

विप्र समाज की मुद्दों को लेकर विभिन्न विप्र समाज के न्यातों की बैठक संपन्न | भरतपुर, आज गोपालगढ़ स्थित श्री ब्राह्मण सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष कौशलेश शर्मा  के निज निवास मुद्गल भवन पर विप्र समाज की विभिन्न मांग, जिनमें दिनांक 13 अप्रैल 2023 को जोधपुर के डॉ. नगेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में जो ज्ञापन देंगे, उन मांगों का समर्थन करते हुए  ब्राह्मण समाज के विभिन्न न्यातों के पदाधिकारियों की बैठक संपन्न की गई।
जिसमें समाज के सभी न्यातों के पदाधिकारियों ने विचार विमर्श कर सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि इसी माह 13 अप्रैल गुरुवार को जयपुर में सात संभागों के सात मुख्य विप्र बंधुओं का एक प्रतिनिधि शिष्टमंडल जोधपुर के प्रतिनिधि डॉ. नगेंद्र शर्मा के नेतृत्व में दोनों मुख्य पार्टी को ये ज्ञापन देगा कि ब्राह्मण मुख्यमंत्री और अधिकाधिक विप्र बंधुओं को विधायिकी का टिकट दिया जाए, इस बात का सभी पदाधिकारी ने समर्थन किया।
बैठक में वरिष्ठ मीडिया के समाजसेवी सुरेशचन्द मुद्गल, विप्र फाउण्डेशन के पूर्व जिलाध्यक्ष नैमीचन्द मुद्गल, रांगेय राघव महाविद्यालय के संचालक शिशुपाल लवानियां, विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष सुशील पाराशर, गायत्री परिवार के डॉ. गिरीश सारस्वत, वरिष्ठ समाजसेवी राजेंद्र दंडोतिया, श्री ब्राह्मण सेवा समिति के वरिष्ठ सदस्य पंडित बनवारीलाल शर्मा, एलआईसी क्लब के वरिष्ठ सदस्य लालचंद शर्म रोडवेज वाले दिनेशचंद शर्मा, जय श्री बांके बिहारी सेवा समिति के हरगोविंद मिश्रा, उप प्राचार्य बाबूलाल कटारा आदि समाज के विभिन्न न्यातों के पदाधिकारी मौजूद रहे।उपस्थित सभी पदाधिकारियों का आभार डॉ. गिरीश सारस्वत ने व्यक्त किया।
संवाददाता- आशीष वर्मा

source