May 29, 2023

काजोल ने 'कुछ कुछ होता है' को लेकर किया बड़ा खुलासा, बोलीं- मेरी चलती तो अंजली की शादी अमन से होती

wp-header-logo-500.png

कुछ कुछ होता है फिल्म से काजोल के साथ सलमान और शाहरुख।
Kajol on Kuch Kuch Hota Ha Movie: फिल्ममेकर करण जौहर बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर सेलेब्स के साथ काम कर चुके हैं। कुछ फिल्मों से करण ने सेलेब्स का करियर भी बनाया है। लेकिन जब बात रोमांटिक या प्यार की कहानी से जुड़ी फिल्मों के बारे में होती है, तो कुछ कुछ होता है का नाम सभी के जुबां पर आ जाता है। इस फिल्म में शाहरुख खान, काजोल लीड रोल में नजर आए थे। वहीं, रानी मुखर्जी और सलमान खान ने स्पोर्टिंग किरदार की भूमिका निभाई थी। राहुल और अंजलि की जोड़ी को देखकर हम सभी ने समझा कि प्यार दोस्ती है। फिल्म में अंजलि के किरदार को लोगों ने बेहद पसंद किया था। 24 साल बाद अब काजोल ने खुलासा किया है कि उनके हाथ में अगर फिल्म की कहानी को मोड़ने के ताकत होती, तो वह क्लाइमेक्स में राहुल या अमन में से किसके साथ जाना पसंद करतीं।
राहुल के साथ नहीं अमन के साथ जाना चाहती थीं अंजलि
काजोल अपनी पर्सनल लाइफ के अलावा फिल्मी करियर को लेकर चर्चा में रहती हैं। बता दें कि काजोल बी टाउन के ज्यादातर सेलेब्स के साथ काम कर चुकी है। बावजूद इसके शाहरुख खान के साथ उनकी जोड़ी ने लोगों को ज्यादा प्रभावित किया है। कुछ कुछ होता है फिल्म ने हर किसी के दिल के तार छुए हैं। सालों बाद अब काजोल ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में फिल्म की कहानी को लेकर बात की है। काजोल से पूछा गया कि अगर फिल्म की कहानी को आपके हिसाब से आगे बढ़ाना होता, तो आप किसका साथ देती। राहुल या फिर अमन। इस पर मजेदार रिएक्शन देते हुए काजोल ने कहा, अगर फिल्म की कहानी मेरे हाथ में होती तो अंजलि कभी साड़ी नहीं पहनती। वह हमेशा कॉलेज लाइफ की तरह ही अपनी आउटफिट को कैरी करती।
A post shared by Humans of Bombay (@officialhumansofbombay)
क्लाइमेक्स को लेकर काजोल ने क्या कहा

काजोल ने अपनी बात को पूरा करते हुए आगे कहा कि मेरे मुताबिक क्लाइमेक्स होता तो मैं सलमान खान के किरदार अमन के साथ जाती, न कि राहुल यानी शाहरुख खान के साथ। वहीं, आप फिल्म की कहानी को लेकर बात करें तो इसमें अंजलि के पास राहुल के पास जाने के अलावा कोई विकल्प ही नहीं था। इसी वजह से वही हुआ, जो हो सकता था।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire

source