Salman Khan: बॉलीवुड के भाईजान फिर बनेंगे प्रेम, सूरज बड़जात्या के साथ नई फिल्म की हुई अनाउंसमेंट

सलमान खान और सूरज बड़जात्या
Salman Khan New Movie: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान को सिनेमाघरों में देखने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बीते दो साल से एक्टर की कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है। आखिरी बार सलमान को साल 2021 में आई फिल्म अंतिम में देखा गया था। इसके बाद एक्टर पठान में कैमियों रोल में नजर आए थे। खैर इस साल उनकी दो फिल्म रिलीज होने वाली है। इन्हें लेकर लोगों के बीच खासा क्रेज भी नजर आ रहा है। इस बीच अब सलमान की एक नई फिल्म की अनाउंसमेंट हो गई है। चलिए जान लेते हैं कि उनकी ये अपकमिंग फिल्म कब रिलीज होगी और इसमें उनका क्या रोल होगा।
दिसंबर में शुरू करेंगे सलमान फिल्म की शूटिंग
इस साल ईद और दीवाली के मौके पर एक्टर की फिल्में रिलीज होंगी। किसी का भाई किसी की जान फिल्म के गानों को भी प्रशंसकों ने खूब पसंद किया है। वहीं, उनकी दूसरी रिलीज टाइगर 3 को लेकर भी काफी ज्यादा बिजी हैं। इन सभी के बीच जानकारी सामने आई है कि भाईजान एक बार फिर प्रेम के किरदार में नजर आएंगे। पिंकविला की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सलमान खान और सूरज बड़जात्या कुछ समय से फिल्म प्रेम की शादी पर चर्चा कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि अब दोनों ने इस फिल्म पर काम शुरू करने का मन बना लिया है। इसी साल दिसंबर महीने से सलमान फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं।
दीवाली 2024 को रिलीज होगी फिल्म
रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स अगले साल दीवाली के मौके पर इस फिल्म को रिलीज करेंगे। हालांकि, सलमान और प्रोडक्शन की तरफ से अब तक कोई जानकारी नहीं दी गई है। निर्देशक फिलहाल सलमान के साथ रोल निभाने वाली एक्ट्रेस की तलाश में लगे हुए हैं। फिल्म की कहानी को लेकर बता दें कि यह एक मजबूत फैमिली वैल्यू वाले मैरिड कपल की इर्द-गिर्द घूमने वाली है। सलमान और मेकर्स प्रेम की शादी को दीवाली 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज करने की तैयारी में हैं। फिलहाल एक्टर की इस साल की फिल्मों के रिलीज होने का इंतजार उनके चाहनेवाले बेसब्री से कर रहे हैं।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire