March 20, 2023

Oscars 2023: दीपिका पादुकोण की पहचान पर विदेशी मीडिया की बड़ी लापरवाही, फैंस ने जताई नाराजगी

wp-header-logo-522.png

मीडिया ने दीपिका पादुकोण को बताया ब्राजीलियन मॉडल।

Deepika Padukone Identified as Brazilian Model Oscars 2023: यह साल भारत के लिए बहुत ही अच्छा साबित हो रहा है, क्योंकि देश ने दो कैटेगरी के अंदर ऑस्कर अवार्ड जीते हैं। फिल्म इंडस्ट्री में इस जबरदस्त जीत की चर्चाएं बहुत जोरो शोरो से हो रही हैं, लेकिन इसके अलावा एक वजह और भी है जो लगातार सुर्खियों में है। दरअसल 13 मार्च को लॉस एंजिल्स में हुई ऑस्कर सेरेमनी में बॉलीवुड की बेहतरीन और मशहूर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण बतौर प्रजेंटर शामिल हुईं थी, एक्ट्रेस ने विदेशी जमीन पर अपने देसी अंदाज से सभी देशवासियों का दिल जीत लिया। लेकिन इस बीच तीन इंटरनेशनल एजेंसियों ने दीपिका पादुकोण को ब्राजील की एक्ट्रेस और मॉडल Camila Alves बता दिया। विदेशी मीडिया के इस रवैये पर दीपिका के फैंस भड़क उठे और ट्वीट के जरिए चैनल को खरी खोटी सुनाई।
दीपिका पादुकोण के फैन्स ने जताई नाराजगी
अगर इस मामले को विस्तार से समझें तो विदेशी एजेंसियों ने बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। एजेंसियों ने फोटो को 12 मार्च 2023 को कैलिफोर्निया के हॉलीवुड में आयोजित 95वें ऑस्कर अवार्ड में शामिल ब्राज़ील की मॉडल कैमिला अल्वेस’ कैप्शन के साथ साझा किया है। जिसके बाद मशहूर भारतीय एक्ट्रेस के फैंस सोशल मीडिया के माध्यम से नाराजगी जता रहे हैं। फैंस ने तंज कस्ते हुए लिखा कि विदेशी एजेंसियों ने भारतीयों के खिलाफ अपनी मंशा को जाहिर कर दिया है। आखिरकार दुनिया के सामने इन इंटरनेशनल एजेंसियों का असली चेहरा बेनकाब हो गया।
बता दें कि इंटरनेट यूजर ने उस वक्त नाराजगी जताना शुरू किया। जब तीन इंटरनेशनल एजेंसियों ने ऑस्कर समारोह में पहुंची दीपिका पादुकोण को ब्राजील की मॉडल कैमिला एल्विस बताया। बता दें कि कैमिला एल्विस हॉलीवुड एक्टर मैथ्यू मैककोनाघी की पत्नी हैं। विदेशी मीडिया को निशाने पर लेते हुए फैंस ने कहा कि दीपिका खुद ही इंटरनेशनल सिनेमा इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा है। इसके बावजूद अगर विदेशी मीडिया उन्हें नहीं पहचान रही है, तो यह सरासर नस्लवाद और मीडिया चैनल की बहुत बड़ी लापरवाही है।
पहले भी विदेशी मंचों पर दीपिका ने की है शिरकत

बता दें कि भारत की सुपरस्टार दीपिका पादुकोण इंटरनेशनल लक्जरी ब्रांड का चेहरा भी रह चुकी हैं। उन्होंने देश और दुनिया में बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन करने वाली फिल्म पठान में शानदार काम किया है। पठान में उन्होंने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर राज किया है। इसके साथ ही पिछले साल आयोजित 2022 फीफा विश्व कप ट्रॉफी के Unveiling Ceremony में भी दीपिका पादुकोण शिरकत कर चुकी हैं। इसके बावजूद एक्ट्रेस कि पहचान ब्राजीलियन मॉडल के रूप में होना विदेशी मिडिया की लापरवाही को दर्शाता है।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire

source