3 खिलाड़ी जो बन सकते हैं कोलकाता नाइट राइडर्स के नए कप्तान, अय्यर की चोट के कारण फ्रेंचाइजी ले सकती फैसला

श्रेयस अय्यर चोट के कारण आईपीएल 2023 के पहले हाफ से भी बाहर हो सकते है।
KKR Captain in IPL 2023: श्रेयस अय्यर की चोट ने पहले ही टीम इंडिया को झटका दिया है लेकिन इसका साइड इफेक्ट कोलकाता नाइट राइडर्स पर भी हो रहा है। श्रेयस अय्यर को अहमदाबाद टेस्ट के दौरान कमर में चोट लग गई थी। जिसके बाद वह टेस्ट मैच में न तो बल्लेबाजी करने उतरे और इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब माना जा रहा है कि यह खिलाड़ी आईपीएल 2023 के पहले हाफ से भी बाहर हो जाएगा।
अगर ऐसा होता है तो केकेआर की टीम के लिए यह बड़ा झटका होगा। इसका कारण यह भी है कि श्रेयस अय्यर केकेआर टीम के कप्तान हैं। इसी कड़ी में अगर अय्यर आईपीएल में नहीं खेलते हैं तो ऐसे में केकेआर को अपनी टीम के लिए नए कप्तान की जरूरत पड़ेगी। श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में ये तीन खिलाड़ी कप्तानी के दावेदार माने जा रहे है। आइए आपको बताते हैं कौन हैं ये तीन खिलाड़ी।
टिम साउदी
श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी केकेआर की कमान संभाल सकते हैं। सऊदी के पास कीवी टीम की कप्तानी करने का भी अनुभव है। उन्होंने नियमित कप्तान के स्थान पर कई मौकों पर न्यूजीलैंड की कप्तानी की है। सऊदी के पास इंडियन प्रीमियर लीग में अलग-अलग टीमों के लिए खेलने का काफी अनुभव है। उन्होंने इस लीग में अब तक कुल 52 मैच खेले हैं।
सुनील नरेन
श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में वेस्टइंडीज के मिस्ट्री स्पिनर सुनील नरेन की भी कप्तानी की दावेदारी है। नरेन लंबे समय से केकेआर के लिए लगातार खेल रहे हैं, उन्होंने 2012 में आईपीएल में पदार्पण किया था। केकेआर के लिए गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने केकेआर के लिए ओपनिंग भी की है। सुनील नरेन के पास 148 आईपीएल मैचों का अनुभव है, ऐसे में केकेआर उन पर तीसरी बार खिताब जीतने का दांव लगा सकती है।
शाकिब अल हसन
श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में फ्रेंचाइजी भी शाकिब अल हसन को टीम की कमान सौंप सकती है। अगर फ्रेंचाइजी शाकिब को कप्तान बनाती है तो यह उनका ट्रंप कार्ड हो सकता है। क्योंकि शाकिब के पास बांग्लादेश की टीम में कप्तानी का काफी अनुभव है। मालूम हो कि वह इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए भी खेल चुके हैं। नतीजतन, वह ड्रेसिंग रूम के माहौल से अच्छी तरह वाकिफ हैं।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire