March 23, 2023

कब और कहां खेला जाएगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल, यहां जानें WTC से जुड़े सभी सवालों का जवाब

wp-header-logo-521.png

WTC 2023 Final Schedule: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की फाइनलिस्ट दोनों टीमों के नाम सामने आ गए हैं। श्रीलंका की हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की की है। अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के फाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। आइए आपको बताते हैं कि इस टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच कब, कहां खेला जाएगा और यह इसकी लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखने को मिलेगी।
किन टीमों के बीच WTC 2023 Final खेला जाएगा
डब्ल्यूटीसी का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा, जहां ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर टेस्ट जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं, श्रीलंका के खिलाफ न्यूजीलैंड की जीत से भारतीय टीम के फाइनल में जाने का रास्ता साफ हो गया।
कहां खेला जाएगा World Test Championship का फाइनल
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे सीजन का फाइनल भी इंग्लैंड की धरती पर होगा। आईसीसी ने इसके लिए लंदन के केनिंग्टन ओवल को चुना है। हालांकि, आईसीसी इसका आयोजन लॉर्ड्स में करना चाहती थी, लेकिन ईसीबी के साथ करार नहीं टूटा।
कब खेला जाएगा World Test Championship का खिताबी मुकाबला
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मैच 7 जून से 11 जून तक खेला जाएगा। वहीं, आईसीसी ने 12 जून को रिजर्व डे रखा है, क्योंकि उस समय इंग्लैंड में बारिश हो रही होता है और मैच का मजा खराब ना हो। इसके लिए एक दिन रिजर्व रखा है।
Ind vs Aus WTC फाइनल किस समय शुरू होगा
सबसे बड़ा सवाल यह है कि डब्ल्यूटीसी फाइनल्स के शुरू होने का समय क्या होगा। तो इसके जवाब में मैच स्थानीय समयानुसार सुबह 11 बजे शुरू होगा, लेकिन उस समय भारत में दोपहर के 3:30 बजे होंगे। ऐसे में 7 जून को दोपहर 3 बजे टॉस होगा।
Ind vs Aus WTC final लाइव कहां देखें
आप भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया डब्ल्यूटीसी 2023 फाइनल को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग के लिए आपको हॉटस्टार में लॉग इन करना होगा। क्योंकि, आईसीसी इवेंट्स के अधिकार स्टार स्पोर्ट्स के पास हैं।
डब्ल्यूटीसी का इतिहास क्या है
आपको बता दें कि ICC ने टेस्ट क्रिकेट को जिंदा रखने के लिए 2019 में ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत की थी, जिसका पहला फाइनल 2021 में खेला गया था। पहले सीजन का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुआ था, जिसे कीवी टीम ने जीता था।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire

source