Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/latest-posts-block-lite/src/fonts.php on line 50

Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/magic-content-box-lite/src/fonts.php on line 50
April 2, 2023

अमेरिकी बैंक के बंद होने का भारत में दिखा असर, बाजार धड़ाम

wp-header-logo-511.png

मुंबई : अमेरिका के सबसे बड़े बैंकों में शुमार सिलिकॉन वैली बैंक (एसवीबी) का पिछले शुक्रवार को बंद होने का गंभीर असर भारत के शेयर बाजारों पर भी दिखाई देने लगा है. हालांकि, विश्लेषकों ने पहले ही इस बात का अनुमान लगा लिया था, क्योंकि सिलिकॉन वैली बैंक में भारत की स्टार्टअप और आईटी कंपनियों के खातों में अरबों डॉलर जमा हैं. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट जारी रही. बीएसई (बंबई स्टॉक एक्सचेंज) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स करीब 900 अंक का गोता लगाकर 59,000 के नीचे बंद हुआ. अमेरिका में सिलिकॉन वैली बैंक (एसवीबी) के दिवालिया होने के बीच बैंकिंग सेक्टर, वित्तीय और ऑटो क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली से घरेलू बाजार में गिरावट रही.

सेंसेक्स में 1.52 फीसदी की गिरावट

शेयर बाजार के कारोबारियों के अनुसार, दुनिया के विभिन्न देशों में केंद्रीय बैंकों के नीतिगत दर में वृद्धि की आशंका के बीच विदेशी पूंजी की निकासी जारी रहने तथा कमजोर घरेलू मुद्रा से भी बाजार पर प्रतिकूल असर पड़ा. 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में 375 अंक चढ़ गया था, लेकिन बढ़त को बरकरार नहीं रख सका और अंत में 897.28 अंक यानी 1.52 फीसदी की गिरावट के साथ 58,237.85 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान नीचे में 58,094.55 और ऊंचे में 59,510.92 अंक तक गया. सेंसेक्स के तीस शेयरों में 29 नुकसान में जबकि केवल एक लाभ में रहा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 258.60 अंक यानी 1.49 फीसदी की गिरावट के साथ 17,154.30 अंक पर बंद हुआ.

इंडसइंड बैंक को सबसे अधिक नुकसान

सेंसेक्स शेयरों में सर्वाधिक नुकसान में इंडसइंड बैंक रहा. इसमें 7.46 फीसदी की गिरावट आई। इसके अलावा, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक और इन्फोसिस प्रमुख रूप से नुकसान में रहे. केवल टेक महिंद्रा का शेयर लाभ में रहा. अमेरिका के एसवीबी फाइनेंशियल के दिवालिया होने का बाजार पर असर दिख रहा है. यह बैंक मुख्य रूप से स्टार्टअप को वित्त पोषण उपलब्ध कराता है. इस बैंक के दिवालिया होने का असर दुनिया भर में देखा जा रहा है.

निवेशकों में चिंता बरकरार

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत दमानी ने कहा कि वर्ष 2008 के बाद से अमेरिका में एक बड़े बैंक के दिवालिया होने के बाद निवेशक चिंतित हैं और वे सुरक्षित माने जाने वाली संपत्तियों में निवेश को तरजीह दे रहे हैं. एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक, हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में जबकि जापान का निक्की नुकसान में रहा. यूरोप के प्रमुख शेयर बाजारों में दोपहर कारोबार में गिरावट का रुख रहा. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.79 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81.30 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने शुक्रवार को 2,061.47 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

source