VIDEO: रिसेप्शन पार्टी में काला चश्मा पर नाचे कियारा और सिद्धार्थ, सेलेब्स ने भी की खूब मस्ती

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा
Kiara Sidharth Dance on Kala Chashma Song: बॉलीवुड कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने रविवार को रिसेप्शन पार्टी रखी। इसमें बॉलीवुड के पॉपुलर सेलेब्स से लेकर दोनों के परिवार के लोग नजर आए। बी टाउन की जानी मानी हस्तियों की शिरकत ने पार्टी को बेहद खास बना दिया। सिड और कियारा की खुशी में शामिल होने के लिए शिल्पा शेट्टी, आलिया भट्ट, वरुण धवन, आदित्य रॉय कपूर, गौरी खान और मीरा राजपूत जैसे कई सेलेब्स मुंबई में पार्टी स्पॉट पर पहुंचे। अब कपल की रिसेप्शन पार्टी का एक इनसाइड वीडियो सामने आ चुका है। इसमें देखा जा सकता है कि kiar sidharth दोस्तों और सेलेब्स के साथ काला चश्मा सॉन्ग पर डांस कर रहे हैं।
काला चश्मा सॉन्ग पर नाचे कियारा और सिद्धार्थ
साल 2016 में आई फिल्म बार बार देखो के लिए बादशाह और नेहा कक्कड़ ने काला चश्मा सॉन्ग को गाया था। इस फिल्म में कटरीना कैफ के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा ने स्क्रीन शेयर की थी। शादी की रिसेप्शन पार्टी में अब दोस्तों और अपनी पत्नी कियारा के साथ सिद्धार्थ इस गाने पर नाचते पाए गए हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हॉल में कियारा और सिद्धार्थ के साथ सभी मेहमान मौजुद है। साथ ही हर कोई काला चश्मा सॉन्ग पर खुशी से झूम रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद से ही छाई हुई है। भरपूर मस्ती करने वाली इस वीडियो को उनके फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं।
A post shared by 🌸 Sidharth Malhotra FC 🌸 (@sidharth.malhotra.fc)
कियारा और सिद्धार्थ का वर्कफ्रंट
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शाही अंदाज में शादी रचाई। हाली ही में कियारा और सिड ने अपनी शादी की वीडियो भी शेयर की थी। दोनों की शादी को लेकर लोगों के बीच खासा क्रेज देखने को मिला था। फिलहाल तो कियारा के साथ सिद्धार्थ की डांस करने वाली वीडियो फैंस के बीच छाई हुई है। वर्कफ्रंट को लेकर बात करें तो कियारा आडवाणी सत्य प्रेम की कथा में नजर आने वाली है। वहीं, सिद्धार्थ को रोहित शेट्टी की सीरीज इंडियन पुलिस पोर्स में देखा जाएगा। यह अमेजन प्राइम पर रिलीज की जाएगी। शादी के बाद अब दर्शक दोनों को पर्दे पर देखने के लिए एक्साइटेड है।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire