March 21, 2023

सिद्धार्थ और कियारा की रिसेप्शन पार्टी में लगा मेहमानों का ताता, बॉलीवुड एक्ट्रेस ने लूटी महफिल

wp-header-logo-291.png

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा 
Sidharth Kiara Reception Party Photos: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शाही अंदाज में शादी रचाई। इसके बाद कपल ने एक रिसेप्शन पार्टी दिल्ली में रखी। बीती रात को kiara sidharth ने बॉलीवुड सेलेब्स के लिए मुंबई में एक बड़ी पार्टी आयोजित की। इसमें बी टाउन की हसीनाओं की लुक ने हर किसी का ध्यान खींच लिया। बॉलीवुड के क्यूट कपल की रिसेप्शन पार्टी की काफी सारी वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर छाई हुई है। इसमें आलिया भट्ट से लेकर रकुल प्रीत सिंह तक एक्ट्रेस ने अपनी ग्लैमरस लुक से लोगों को दीवाना बना दिया। आपके साथ कियारा और सिद्धार्थ की पार्टी के कुछ यादगार लम्हों को साझा कर रहे हैं।
A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)
बॉलीवुड सेलेब्स की लुक ने तो कपल की पार्टी की रौनक को बढ़ाया ही है। साथ ही kiara advani और sidharth malhotra की ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट ने भी हर किसी का ध्यान खींच लिया। कियारा ने ग्रीन कलर का नेकलेस पहन अपनी लुक को पूरा किया। बताते चलें कि एक्ट्रेस का यह नेकलेस काफी ज्यादा एक्सपेंसिव है।
A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)
कियारा और सिद्धार्थ ने स्पेशल आकर अजय देवगन और काजोल का स्वागत किया। हुआ कुछ ऐसा कि नई नवेली कपल की जोड़ी रिसेप्शन लोकेशन पर थोड़ी देरी से पहुंची। वहीं, काजोल और अजय उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। हालांकि बाद में दोनों ने उनका स्वागत रिसेप्शन पार्टी में किया।
A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)
आलिया भट्ट सिल्वर कलर की साड़ी की आउटफिट में मुंबई में आयोजित पार्टी में शामिल हुई। बॉलीवुड की क्यूट एक्ट्रेस आलिया ने डायरेक्टर अयान मुखर्जी के साथ पार्टी में एंट्री ली।
A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)
नीतू कपूर के साथ भी आलिया ने पैपराजी के कैमरों के लिए पोज दिए। इस दौरान दोनों सास और बहू की जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिली।
A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)
करीना कपूर भी सिड और कियारा को शादी की बधाई देने के लिए रिसेप्शन पार्टी में पहुंची। इस दौरान उन्होंने पिंक कलर की साड़ी पहनी हुई थी, जिसमें वह बेहद ग्लैमरस लग रही थी।

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)
शिल्पा शेट्टी के ग्लैमरस अवतार पर तो उनके चाहनेवालों की निगाहें ही टिक गई। उनकी फोटोज भी सोशल मीडिया पर छाई हुई है।
A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)
थैंक गॉड में सिद्धार्थ के साथ नजर आई एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह भी अपने ब्वॉयफ्रेंड जैकी भगानी के साथ पार्टी में शामिल हुई। रकुल को साड़ी की आउटफिट में देखा गया।
A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire

source