मंत्री धारीवाल ने क्यों कहा, ‘रीको’ बहुत बड़ी बीमारी बन गया, जानिए वजह

news website
कोटा. नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने रविवार को शहर के पुरुषार्थ भवन में आयोजित स्माल स्केल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के कार्यक्रम में राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं विनियोग निगम (रीको) की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए इस निगम को ‘बड़ी बीमारी’ बता दिया।
धारीवाल ने कोटा शहर के विकास को लेकर चल रही चर्चा के दौरान मंच से कहा कि रीको एक बड़ी बीमारी बन गया है। स्वायत्तशासी संस्था है और इससे काम करवाना टेड़ा है। कोई भी काम हो तो कॉर्पोरेशन के नियम और प्रोसीजर आड़े आ जाते हैं। व्यापारियों की बरसों की मांग का समाधान नहीं हो पा रहा। रीको अधिकारियों द्वारा बनाया हुआ ऐसा बोर्ड है जो कि अधिकारियों की इच्छा के अनुसार ही चलता है। कोई कमजोर मंत्री आ जाए तो अफसर उसकी अक्ल निकालकर ऐसे बोर्ड बनवा देते हैं जो कि आगे चलकर विकास और प्लानिंग को डिस्टर्ब करने का काम करते हैं। यही सब हो भी रहा है।
धारीवाल ने कहा कि रीको पूर्व में ही बना हुआ था, जब मैं पहली बार यूडीएच मंत्री बना तो यह स्थिति मेरे सामने आई। प्रदेशभर के काम ये बिगाड़ते थे और इनके विधानसभा में जवाब हमें देने पड़ते थे। मैंने मुख्यमंत्री को इस संबंध में अवगत करवाया। इसके बाद हमने कुछ मामलों में संशोधन प्रस्ताव पारित किए।
उल्लेखनीय है कि कोटा में भी कई प्लानिंग में रीको की जमीनों के उपयोग को लेकर बाधाएं सामने आ रही है। एजुकेशनल जोन हो या पुराना औद्योगिक क्षेत्र सभी जगह समय के साथ भू-उपयोग परिवर्तन को लेकर रीको के नियम आड़े आते हैं। इससे व्यापारी व उद्यमी परेशान हैं। कोटा में कई क्षेत्रों में भू उपयोग परिवर्तन को लेकर व्यापारी कई बार नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल के समक्ष अपनी अर्जी लगा चुके हैं। यही नहीं शहर के विस्तार को लेकर जो प्लानिंग नगर विकास न्यास द्वारा की जा रही है, संभवत: उसमें भी आस-पास के क्षेत्र में रीको इंडस्ट्रीयल एरिया की जमीनें होने के कारण अड़चनें बढ़ रही हैं।
कोटा में उद्यमियों की तरफ से ये मांग उठाई गई कि कोटा के आबादी के बीच आ चुके रीको क्षेत्र में कन्वर्जन और नियमन के काम लंबे समय से अटक रहे हैं। कोटा में रीको इंडस्ट्रीयल एरिया में समय के साथ बदलाव होने के बाद हॉस्टल्स बन गए और अब इस क्षेत्र के भू-रूपान्तरण के लिए लगातार मांग उठाई जा रही है, लेकिन रीको के नियमों के चलते आज भी स्थानीय उद्यमी परेशान हैं। भू-उपयोग परिवर्तन होने में लगने वाले समय से नुकसान हो रहा है।
इंडस्ट्रीयल एरिया की लीज बढ़ाने की मांग
रीको पर्यावरण इंडस्ट्रीयल एरिया एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय शर्मा व संभाग के महासचिव नंद कुमार मेहता व अन्य एसोसिएशन के सदस्यों के साथ नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल से मुलाकात करके इंडस्ट्रीयल एरिया की लीज बढ़ाने व ट्रांसफर करने का आग्रह किया है। उन्होंने आश्वस्त किया है कि जयपुर जाकर इसकी प्रक्रिया प्रारंभ करके, रीको व फॉरेस्ट के माध्यम से लीज बढ़ाई जाएगी।
Your email address will not be published. Required fields are marked *
This is the News Website by Chambal Sandesh
Rajasthan, Kota
THIS IS CHAMBAL SANDESH YOUR OWN NEWS WEBSITE
Chambal Sandesh