देश में कोरोना की स्पीड पर लगा ब्रेक, पिछले 24 घंटे में 34,113 नए मरीज, 346 की मौत

news website
नई दिल्ली. भारत में कोरोना का कहर अब कम होता दिख रहा है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 34,113 नए मामले आए हैं, वहीं 346 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। नए मामले सामने आने के बाद देशभर में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 4,26,65,534 और एक्टिव मामलों की संख्या 4,78,882 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 91,930 लोगों ने कोरोना को हराया है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में रविवार को कोरोना वायरस के लिए 10,67,908 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 75,18,03,766 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
इससे पहले देशभर में रविवार को 44,877 नए केस दर्ज किए गए थे। यह शनिवार से 11 प्रतिशत कम था। रविवार को कोरोना के एक्टिव मामलों में 73,398 की गिरावट दर्ज की गई थी। इस अवधि में 684 मौतें हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,08,665 हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटों में कुल 1,17,591 मरीज ठीक हुए, जिससे देश भर में कुल ठीक होने वालों की संख्या 4,15,85,711 हो गई है।
राजस्थान में नए केस बीते दिन के मुकाबले कम हुए
राजस्थान में पिछले 24 घंटे में 2,177 केस सामने आए और 4510 लोग ठीक हुए। इस दौरान 7 लोगों की मौत हो गई। इससे एक दिन पहले, यानी शनिवार को 2,606 केस सामने आए और 4973 लोग ठीक हुए। इस दौरान 8 लोगों की मौत हुई थी। अब तक राज्य में 12.65 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 12.35 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 9,463 लोगों की मौत हो गई। 21,064 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है।
Your email address will not be published. Required fields are marked *
This is the News Website by Chambal Sandesh
Rajasthan, Kota
THIS IS CHAMBAL SANDESH YOUR OWN NEWS WEBSITE
Chambal Sandesh