Mangal Gochar: मंगल ग्रह को ग्रह मंडल के महत्वपूर्ण ग्रहों में से एक माना जाता है. ज्योतिष में मंगल ग्रह को ग्रहों का सेनापति कहा गया है. मंगल ग्रह को ऊर्जा और साहस के कारक माने जाते हैं. ग्रहों के सेनापति मंगल देव 16 नंवबर को राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं, इस दिन मंगल वृश्चिक राशि में प्रवेश कर जाएंगे. ज्योतिष शास्त्र में मंगल ग्रह को विशेष स्थान प्राप्त है. मंगल की शुभ स्थिति से व्यक्ति को जीवन में अपार सफलता है और साहस प्राप्त होता है. वहीं अगर मंगल नीच या फिर कमजोर स्थिति में हो तो ऐसी स्थिति में व्यक्ति के जीवन में परेशानियों का अंबार लग जाता है. मंगल ग्रह किसी राशि में करीब डेढ़ माह तक रहते हैं, इसके बाद वो दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं.
मेष राशि- मंगल ग्रह मेष राशि के स्वामी ग्रह हैं. मंगल 9 ग्रहों का सेनापति है. मेष राशि के 8वें भाव में गोचर करेंगे. मंगल के गोचर से मन परेशान हो सकता है. आत्मसंयत रहें. धैर्यशीलता में कमी आ सकती है. किसी मित्र के सहयोग से कारोबार में वृद्धि होगी. लाभ में भी वृद्धि होगी.
वृष राशि- मंगल ग्रह आपके सातवें भाव में गोचर करेंगे. इस समय आत्मसंयत रहें. व्यर्थ के क्रोध से बचें. बातचीत में संयत रहें. धार्मिक संगीत के प्रति रुझान बढ़ सकता है. किसी धार्मिक स्थान पर जा सकते हैं.
मिथुन राशि- मंगल ग्रह आपके छठवे भाव में गोचर करेंगे. आत्मविश्वास भरपूर रहेगा. परंतु मन परेशान हो सकता है. नौकरी में कार्यक्षेत्र में परिवर्तन के साथ स्थान परिवर्तन हो सकता है.
कर्क राशि- मंगल ग्रह आपके पांचवें भाव में गोचर करेंगे. आपका मन प्रसन्न रहेगा. आत्मविश्वास भी भरपूर रहेगा. कारोबार में वृद्धि तो होगी, परंतु कुछ कठनाई भी आ सकती है. मित्रों का सहयोग मिलेगा.
सिंह राशि- मंगल ग्रह आपके चौथे भाव में गोचर करेंगे. मन परेशान रहेगा. आत्मविश्वास में कमी रहेगी. माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. रहन-सहन अव्यवस्थित रहेगा. मानसिक शांति के लिए प्रयास करें.
कन्या राशि- मंगल ग्रह आपके तीसरे राशि में गोचर करेंगे. मन अशांत रहेगा. आत्मविश्वास में कमी रहेगी. संयत रहें. क्रोध के अतिरेक से बचें. जीवनसाथी का साथ मिलेगा. वाहन के रख-रखाव पर खर्च बढे़ंगे.
तुला राशि- मंगल ग्रह आपके दूसरे भाव में गोचर करेंगे. मन में अभी उतार-चढ़ाव बना रहेगा. कला या संगीत में रुचि बढ़ सकती है. कारोबार में उन्नति होगी. परिवार का साथ मिलेगा. कारोबार के लिए यात्रा पर भी जा सकते हैं.
वृश्चिक राशि- मंगल देव आपके तनु भाव में गोचर करेंगे. वाणी में मधुरता रहेगी. भवन सुख में वृद्धि होगी. पिता का साथ मिलेगा. भागदौड़ अधिक रहेगी. रहन-सहन अव्यवस्थित रहेगा. परिवार में मान-सम्मान मिलेगा.
धनु राशि- मंगल देव आपके व्यय भाव में गोचर करेंगे. आत्मविश्वास में कमी रहेगी. पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. चिकित्सा खर्च बढ़ सकते हैं. नौकरी में परिवर्तन के आसार हैं. कार्यक्षेत्र में वृद्धि होगी.
मकर राशि- मंगल ग्रह आपके लाभ स्थान में गोचर करेंगे. आत्मविश्वास भरपूर रहेगा. बौद्धिक कार्यों से सम्मान की प्राप्ति हो सकती है. किसी मित्र के सहयोग से कारोबार में परिवर्तन हो सकता है. लाभ में वृद्धि होगी.
कुंभ राशि- मंगल देव आपके दसवें भाव में गोचर करेंगे. मन प्रसन्न रहेगा. परंतु आत्मविश्वास में कमी रहेगी. कारोबार में वृद्धि होगी. लाभ के अवसर मिलेंगे. पिता से भी धन की प्राप्ति हो सकती है.
मीन राशि- मंगल ग्रह आपके भाग्य स्थान में गोचर करेंगे. मन प्रसन्न तो रहेगा. फिर भी आत्मसंयत रहें. धैर्यशीलता बनाए रखने का प्रयास करें. बौद्धिक कार्यों से मान-सम्मान की प्राप्ति हो सकती है.
ज्योतिष संबंधित चुनिंदा सवालों के जवाब प्रकाशित किए जाएंगे
ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करने से जीवन की हर परेशानी दूर की जा सकती है. ये उपाय करियर, नौकरी, व्यापार, पारिवारिक कलह सहित कई अन्य कार्यों में भी सफलता दिलाते हैं. नीचे दिए गए विभिन्न समस्याओं के निवारण के लिए आप एक बार ज्योतिषीय सलाह जरूर ले सकते है. यदि आपकी कोई ज्योतिषीय, आध्यात्मिक या गूढ़ जिज्ञासा हो, तो अपनी जन्म तिथि, जन्म समय व जन्म स्थान के साथ कम शब्दों में अपना प्रश्न radheshyam.kushwaha@prabhatkhabar.in या WhatsApp No- 8109683217 पर भेजें. सब्जेक्ट लाइन में ‘प्रभात खबर डिजीटल’ जरूर लिखें. चुनिंदा सवालों के जवाब प्रभात खबर डिजीटल के धर्म सेक्शन में प्रकाशित किये जाएंगे.