
वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है और 15 नवंबर को भारत के साथ नॉक आउट मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है. चार साल बाद फिर से भारत-न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगीं. पहले सेमीफाइनल मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड के स्टार युवा खिलाड़ी भारतीय मूल के रचिन रविंद्र अपने दादा-दादी से मिलने बेंगलुरु पहुंचे. रचिन ने इस अहम मुकाबले से पहले दादा-दादी का आर्शीवाद लिया.

अपने दादा-दादी से मिलने बेंगलुरु पहुंचे रचिन रविंद्र
रचिन रविंद्र लंबे समय बाद अपने दादा-दादी से मिलने बेंगलुरु पहुंचे थे. इस दौरान सभी एक-दूसरे से मिलकर काफी खुश हुए. सचिन ने खुद इसकी जानकारी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट में पोस्ट डालकर दी. पोस्ट के साथ रचिन ने लिखा, ‘जय श्री राम. ऐसा अद्भुत परिवार पाकर धन्य हूं. दादा-दादी देवदूत हैं जिनकी यादें और आशीर्वाद हमेशा हमारे साथ रहते हैं’.

दादी ने उतारी रचिन रविंद्र की नजर
रचिन रविंद्र ने जो वीडियो पोस्ट किया है, उसमें उनकी दादी बहुत खुश नजर आ रही हैं. वीडियो में रचिन रविंद्र को उनकी दादी नजर उतारती दिख रही हैं.
जय श्री राम
Blessed to have such an amazing family. Grandparents are angels whose memories and blessings stay with us forever. pic.twitter.com/haX8Y54Sfm— Rachin Ravindra (@RachinRavindraa) November 10, 2023

बहुत बड़े शिक्षाविद हैं रचिन के दादा-दादी
मालमू हो रचिन रविंद्र के माता-पिता भारतीय के रहने वाले हैं. लेकिन 90 के दशक में दोनों न्यूजीलैंड में जाकर बस गए. हालांकि रचिन के दादा-दादी अब भी साउथ बेंगलुरु में रहते हैं. दादा-दादी बहुत बड़े शिक्षाविद हैं. दादा का नाम बालकृष्ण अडिगा है और दादी का नाम पूर्णिमा अडिगा है.

रचिन के पिता सचिन और द्रविड़ के हैं सबसे बड़े फैन
रचिन रविंद्र के पिता रवि कृष्णमूर्ति सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के सबसे बड़े फैन हैं. यही कारण है कि जब रचिन का जन्म हुआ था, तो उन्होंने सचिन और द्रविड़ को मिलाकर उसका नाम रचिन रविंद्र रखा. रचिन के पिता खुद अच्छे क्रिकेटर रह चुके हैं. वो क्लब क्रिकेट खेला करते थे.

रचिन रविंद्र ने सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा
रचिन रविंद्र का यह डेब्यू वर्ल्ड कप है. जिसमें उन्होंने इतिहास रच डाला है. अब तक उनके बल्ले से तीन और दो अर्धशतक की मदद से कुल 565 रन निकल चुका है. रचिन रविंद्र ने 25 साल से कम उम्र में एक वर्ल्ड कप एडिशन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया. सचिन तेंदुलकर ने 1996 वर्ल्ड कप में कुल 523 रन बनाए थे. उस समय उनकी उम्र 25 साल से कम थी. जब की रचिन रविंद्र अभी केवल 23 साल के हैं और मौजूदा वर्ल्ड कप में उन्होंने 3 शतक और 2 अर्धशतक की मदद से 565 रन बना लिए हैं.

डेब्यू वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने रचिन रविंद्र
रचिन रविंद्र का यह डेब्यू वर्ल्ड कप है. जिसमें उन्होंने अपने बल्ले से तहलका मचा दिया है. रविंद्र डेब्यू वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने जॉनी बेयरस्टो का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बेयरस्टो ने 2019 में 532 रन बनाए थे. जबकि 2019 में ही बाबर आजम ने 474 रन बनाए थे.