आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 अभियान के अपने आखिरी लीग मुकाबले में भारत, नीदरलैंड का सामना कर रहा है. कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारत ने शानदार शुरुआत की. रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने सलामी बल्लेबाज के मौर पर अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए. दोनों ने पहले विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी की. गिल ने 32 गेंदपर धमाकेदार 51 रन और रोहित ने 54 गेंद पर 61 रन बनाए. इस बीच गिल ने एक बहुत बड़ा छक्का लगाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
गिल ने जड़ा 95 मीटर लंबा छक्का
शुभमन गिल ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की छत पर गेंद मारी तो नॉन-स्ट्राइकर पर खड़े रोहित भी हैरान रह गए. तीसरे ओवर की अंतिम गेंद पर गिल ने नीदरलैंड्स के आर्यन दत्त की गेंद को गगनचुंबी छक्के में बदल दिया. जब रोहित ने गिल का वह छक्का देखा तो उनके चेहरे पर मुस्कान आ गई. इसका एक वीडियो आईसीसी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. वीडियो वायरल है.
Shubman Gill – Six – India vs Netherlands .@cricketworldcup #INDvsNED #NEDvsIND #ICCCricketWorldCup23 pic.twitter.com/CYBNfAUz1J
— Circuit (@Im_Circuit) November 12, 2023
नीदरलैंड पहले ही सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर
वर्ल्ड कप की बात करें तो नीदरलैंड पहले ही सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुका है. भारत अपने सभी 8 मुकाबले जीतकर 16 अंक बटोरे हैं और तालिका में टॉप पर है. भारत इस वर्ल्ड कप की प्रबल दावेदार है. भारत ने इस मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाप नहीं की है. नीदरलैंड भी पिछले मुकाबले वाली प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी है.
रोहित शर्मा ने कही यह बात
टॉस जीतने के बाद रोहित ने कहा कि हम बल्लेबाजी करेंगे. कोई विशेष कारण नहीं. है. चाहे हमने पहले बल्लेबाजी की हो या पहले गेंदबाजी की हो, हमने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. आज अच्छा खेलने और सभी बॉक्सों पर टिक करने का एक और मौका है. इससे बेहद खुश हूं. हमने इस टूर्नामेंट में कैसा खेला है, यह सभी के सामने है. उन लोगों को सलाम जो अलग-अलग समय पर खड़े हुए और जिम्मेदारी ली. हमारी टीम एकजुट है.