टीम इंडिया दिवाली के दिन वर्ल्ड कप 2023 में अपना आखिरी लीग मुकाबला बेंगलुरु में खेल रही है. भारत के सामने नीदरलैंड की टीम है. भारत टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रहा है. मैच से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने एक दूसरे साथ मिलकर दिवाली मनाई. बेंगलुरु के एक होटल में खिलाड़ियों के परिवार के लोग और करीबी दोस्त भी दिवाली के मौके पर मौजूद थे. कप्तान रोहित शर्मा और उप-कप्तान केएल राहुल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दिवाली पार्टी की तस्वीरें पोस्ट कीं.
पारंपरिक परिधान में नजर आए खिलाड़ी
भारतीय खिलाड़ियों ने दिवाली उत्सव के दौरान पारंपरिक भारतीय परिधान पहने हुए थे और कई तरह के व्यंजनों का आनंद लिया. अधिकतम खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप के इस चैंपियनशिप के नॉकआउट चरण की शुरुआत से पहले आराम करने का फैसला किया.
From us to all of you, Happy Diwali ❤️ pic.twitter.com/vXA8CiGt7A
— K L Rahul (@klrahul) November 11, 2023
रोहित शर्मा ने दी शुभकामनाएं
टीम इंडिया के कप्तान और धाकड़ ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपने सभी दोस्तों और प्रशंसकों को दिवाली की शुभकामनाओं दीं और अपनी और अपनी पत्नी रितिका की एक तस्वीर पोस्ट की.
We are #TeamIndia and we wish you and your loved ones a very Happy Diwali pic.twitter.com/5oreVRDLAX
— BCCI (@BCCI) November 12, 2023
शुभ दीपावली ❤️ pic.twitter.com/Fgjrwf4V3A
— Rohit Sharma (@ImRo45) November 11, 2023
सूर्या और शमी ने ऐसे मनाई दिवाली
भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी रोशनी के त्योहार में शामिल हुए. शमी ने पारंपरिक कुर्ता पहना और ‘खुशहाल और सफल दिवाली’ की शुभकामनाओं के साथ एक तस्वीर पोस्ट की. सूर्यकुमार ने अपनी पत्नी के साथ अपनी एक फोटो भी शेयर की.
Happy Diwali pic.twitter.com/YVIgOVvzgn
— (@MdShami11) November 11, 2023
साथ में नजर आए गिल, किशन और सिराज
टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ियों में शुभमन गिल, ईशान किशन, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने भी शनिवार को दिवाली मनाई. इसका एक ग्रुप फोटो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है.
भारत का सेमीफाइनल 15 नवंबर को
वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल का समीकरण साफ हो गया है. टेबल टॉपर भारत 15 नवंबर को चौथे नंबर की टीम न्यूजीलैंड से भिड़ेगा. जबकि 16 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा.