<p style="text-align: justify;"><strong>Rajasthan News:</strong> <span style="font-family: arial, helvetica, sans-serif;">भरतपुर (Bharatpur) में सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत (Death) हो गई. यहां यात्रियों से भरी बस (Bus) को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. यह बस गुजरात से मथुरा (Mathura) की तरफ जा रही थी.यह बस नदबई थाना इलाके में जयपुर – आगरा नेशनल हाईवे 21 पर हंतरा पुल पर खराब हो गई थी, इस बीच खड़ी बस को ट्रक ने टक्कर मार दी.</span></p>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">जानकारी के अनुसार हादसा नदबई तहसील क्षेत्र में जयपुर आगरा नेशनल हाईवे 21 पर उसे समय घटित हुआ जब हंतरा गांव के पास स्थित ओवर ब्रिज पर बस खराब हो गई थी जिसके बाद बस को खड़ी करके ड्राइवर गडबड़ी ठीक कर रहा था, कुछ यात्री बस से नीचे उतर गए और पीछे की तरफ खड़े हो गए, उसी समय पीछे से तेज गति से आते हुए ट्रक ने बस को टक्कर मार दी. बताया गया है कि निजी बस गुजरात के भावनगर से चलकर जयपुर और भरतपुर होते हुए उत्तर प्रदेश के मथुरा वृंदावन दर्शन करने लिए तीर्थ यात्रियों को लेकर जा रही थी. हादसा बुधवार सुबह करीब 5:00 बजे हुआ. </div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;"> </div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>बस में सवार थे 57 लोग</strong><br />सडक हादसे में 12 लोगों की मृत्यु हुई है. सड़क हादसे में मरने वालों में 7 महिलाएं और पांच पुरुष है. बस में लगभग 57 लोग थे जो गुजरात से राजस्थान और उत्तर प्रदेश और हरिद्वार के मंदिरों के दर्शन के लिए निकले थे. सडक हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी यात्रियों को जिला अस्पताल एम्बुलेंस के जरिए पहुंचाया गया. अस्पताल में 11 लोगों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था. वहीं लगभग एक दर्जन गंभीर लोगों का इलाज चल रहा है. इलाज के दौरान एक महिला की मृत्यु और हो गई है.</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;"> </div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>भावनगर के रहने वाले हैं हताहत लोग</strong><br />बताया गया है की मृतक और घायल सभी भावनगर के हैं. मरने वाले की पहचान अन्नू भाई,नंदराम भाई,लल्लू भाई,भरत भाई,लालजी भाई,अम्बा वेन,कम्बु वेन,रामु वेन,मधु वेन,अंजू वेन, मधु वेन और बानू वेन के रूप में हुई है. ये सभी गुजरात के भावनगर से मंदिरों के दर्शन के लिए निकले थे. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है इसके अलावा जो लोग सुरक्षित हैं.उनको प्रशासन उनके घर भेजने की तैयारी कर रहा है. भरतपुर के जिला कलेक्टर लोक बंधू ने बताया कि एक सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है और करीब 12 लोग घायल हैं, घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. </div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a title="Rajasthan Elections: सचिन पायलट पर बरसे हनुमान बेनीवाल, कहा- ‘पिता की वजह से जानते हैं, वरना कोई…’" href="https://www.abplive.com/states/rajasthan/rajasthan-elections-2023-hanuman-beniwal-hits-out-at-sachin-pilot-in-his-udaipur-tour-ann-2493246" target="_self">Rajasthan Elections: सचिन पायलट पर बरसे हनुमान बेनीवाल, कहा- ‘पिता की वजह से जानते हैं, वरना कोई…'</a></strong></div>
source
