अगर हरियाणा में अच्छे गानों की बात करें तो इसकी कोई कमी नहीं है। सोशल मीडिया पर इन दिनों कुछ ऐसे भी डांसर हैं जो अपने डांस मूव्स से सभी को हैरान कर देते हैं और सोशल मीडिया पर आग लगा देती हैं। इन दिनों हरियाणवी डांसर्स छा चुकी है। अगर पॉपुलर डांसर्स की बात करें तो एक का नाम है आरसी उपाध्याय (RC Upadhyay)। वैसे तो आपने हरियाणा में कई डांसर्स को देखा होगा, लेकिन आरसी की बात अलग है। उनकी अदाएं सोशल मीडिया पर काफी मशहूर है और इन दिनों वायरल हो रहे एक वीडियो में वह बैक टू बैक डांस कर रही हैं।
‘गंडास होरी से’ (gandas hori se) गाने पर ठुमके लगा रही आरसी रेड सूट में नजर आ रही है। डांस करते देख वहां मौजूद सभी लोग के होश उड़ गए हैं। इस वीडियो को अब तक 4 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। एनर्जेटिक और बोल्ड डांस के लिए पॉपुलर यह डांसर अपने लाउड डांस से फैंस का दिल जीत लेती हैं। वहीं वायरल हो रहा यह डांस वीडियो इंटरनेट पर माहौल गर्म कर रहा है और स्टेज डांस को एन्जॉय कर रहे लोग बावले हो रहे हैं।
वीडियो में कुछ बोल्ड एक्सप्रेशंस काफी किलर है जिसे मौजूद भीड़ खूब एन्जॉय कर रही है। वीडियो में आरसी भीड़ को अलग-अलग इशारे से मदहोश कर रही हैं। वहीं स्टेज शो को देखने आए लोग जमकर पैसे लुटाते नजर आ रहे हैं। डांस करती हुई आरसी स्टेज पर लेट जाती है और बोल्ड जलवे दिखाती हुई भीड़ को इम्प्रेस कर रही है। यह भीड़ और आरसी की लोकप्रियता इस बात का सबूत है कि आने वाले समय में वह औ भी पॉपुलर हो जाएंगी।
© Copyrights 2021. All rights reserved.
Powered By Hocalwire