Yami Gautam: यामी गौतम को मिली थी सर्जरी कराने की सलाह, नाक को बताया गया पकौड़ा

Deprecated: Automatic conversion of false to array is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/traffic-goliath-pro/includes/autolinks_tags.php on line 122
एक्ट्रेस यामी गौतम।
Yami Gautam: बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम अपनी फिल्मों के चयन के लिए जानी जाती हैं। बड़े पर्दे के अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी उनकी फिल्मों को लोगों का बेशुमार प्यार मिलता है। यामी की लेटेस्ट रिलीज चोर निकल के भागा को प्रशंसकों की सराहना मिली है। फिल्म इंडस्ट्री में यामी गौतम आज अपनी एक खास पहचान कायम कर चुकी हैं, लेकिन यहां तक का सफर एक्ट्रेस के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं रहा है। करियर के शुरुआत में उन्हें रिजेक्शन के साथ ही लोगों ने कई तरह की सलाह भी दी थी।
यामी गौतम ने एक प्रतिष्ठित अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा कि लोगों ने मुझे करियर के शुरुआती दिनों में आगे बढ़ने के लिए अलग-अलग तरीके बताए थे। मुझे आज इस बात की खुशी है कि मैंने लोगों की एक बात भी नहीं मानी। यामी ने आगे कहा, मुझे नाक की सर्जरी कराने की सलाह मिली थी। मुझसे जब कहा गया था कि आपकी नाक पकौड़े जैसी है। आपको इसे नाक की सर्जरी से ठीक करा लेनी चाहिए, तो मैंने इस बारे में साफ मना कर दिया और अपने नाक की सर्जरी नहीं कराई।
सर्जरी को लेकर यामी ने कहा कुछ ऐसा
यामी गौतम का मानना है कि नाक की सर्जरी या किसी अन्य कॉस्मेटिक सर्जरी को कराना किसी की पर्सनल पसंद है। लोगों को ऐसा तभी करवाना चाहिए, जब वो खुद सर्जरी कराना चाहते हैं। किसी दूसरे लोगों की बात मानकर ऐसा कभी भी नहीं करना चाहिए। अभिनेत्री ने अपने से जुड़ी घटना को याद करते हुए कहा कि उन्हें बहुत बुरा महसूस होता है, जब कोई अपने लुक्स के बारे में दूसरों की टिप्पणियों को गंभीरता से लेते हैं। एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि कभी ये चीजें आपके लिए गलत भी साबित हो सकती है।
इस फिल्म से मिली थी यामी गौतम को पॉपुलैरिटी
फिल्मी करियर पर बात करते हुए उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि व्यक्ति को खुद पर भरोसा होना चाहिए। किसी भी डर के आगे झुकने की जरूरत नहीं है। बता दें कि यामी गौतम ने साल 2012 में शूजीत सरकार की रोमांटिक और कॉमेडी जोनर की फिल्म विक्की डोन्नर से अपने करियर की शुरुआत की थी। हालांकि, एक्ट्रेस को खास पहचान साल 2019 में आई उनकी फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक से मिली। इतना ही नहीं, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचाया था। इसके बाद से यामी की कई फिल्में सुपरहिट हो चुकी है।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire